मैसूर पाक--(Mysore Pak recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#ebook2020 #state3 साउथ की एक बहुत फेमस स्वीट है मेसूर पाक। जो आज में फ़र्स्ट टाईम ट्राई किया है बहुत ही शानदार बनी बिल्कुल परफेक्ट जाली दार सुनहरा रंग और स्वादिस्ट ।

मैसूर पाक--(Mysore Pak recipe in Hindi)

#ebook2020 #state3 साउथ की एक बहुत फेमस स्वीट है मेसूर पाक। जो आज में फ़र्स्ट टाईम ट्राई किया है बहुत ही शानदार बनी बिल्कुल परफेक्ट जाली दार सुनहरा रंग और स्वादिस्ट ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40मिनिट
4लोग
  1. 1 कटोरीबेसन-
  2. 1 कटोरीशक्कर-
  3. 1/2 कटोरीघी-
  4. 1/2 कटोरीतेल-
  5. आवश्यकतानुसार मीठा सोडा- (ओफ्स्नल है)
  6. 2 कटोरीपानी-

कुकिंग निर्देश

30-40मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले जिस बर्तन में हम मेसूर पाक जमाएंगे उस बर्तन को ग्रीस कर रख देते हैंबेसन छान के उसमे मीठा सोडा डाल के रख देते हैं और गेस पर कदाई चड़ा देते हैं ।कदाई में शक्कर डाल कर पानी डाल कर चाशनी बनाते हैं ।चाशनी का उबाल आये तब तक एक पेन में घी,तेल मिक्स कर दुसरी तरफ गैस पर स्लो आच पररख देते हैं और गरम करते हैं ।

  2. 2

    चासनि मे उबाल आने के बाद देख लेते हैं की वो एक तार की होगई तो अब थोड़ा, थोडा बेसन डाल कर बेसन को चाशनी में भुनेगे एक सार चम्मच से हिलाते रहेंगे ताकी गुठ्ले ना पड़े ।2-3बार में बेसन डाल कर भूने जब अब बेसन एक सार हो जाये तो दुसरी तरफ घी जो गरम हो रहा है वो थोडा थोड़ा डाल देते हैं और हिलाते रहते हैं ऐसे 4-5बार में घी डाल कर हिलाते रहे ।गरम,गरम घी डालते ही बेसन में जाली पड़ जाती है ।घी वाला गेस बंद कर देते है।

  3. 3

    पूरा अछी तरह से भुन जाने पर जब लास्ट में बेसन में जाली हो और घी छोडा हुवा हो तब गेस बन्द कर देंगे।और इस मेसूपाक को तुरंत उस बॉक्स में लेंगे जिसमे सेट करना है ।2मिनिट रेस्ट करने के लिए रख दें ।फिर चाकू से कट के निशान निचे तक करेंगें ।फोइल से कवर कर के ठंडा होने तक रख देते हैं ।

  4. 4

    पूरा ठंडा होने पर एक एक चक्की निकाललेंगे चाकू की सहयता से ।एकदम परफेक्क्ट मेसुपाक बना है अछा सिका हुवा और स्वादिस्ट ।एक सर्विंग प्लेट में लेकर सर्व करे खाये और इस मौसम में मसूर की वादियों का मजा ले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes