सौंफिया आलू शिमला मिर्च मसाला करी

Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
United Kingdom

#टिफ़िन बॉक्स रेसिपीज
ये डिश सिंपल और डेलिकश डिश है। मसालों के साथ और भी टेस्ट लगती है। ये एक साइड डिश भी है।

सौंफिया आलू शिमला मिर्च मसाला करी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#टिफ़िन बॉक्स रेसिपीज
ये डिश सिंपल और डेलिकश डिश है। मसालों के साथ और भी टेस्ट लगती है। ये एक साइड डिश भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 2 चम्मचमूंगफली के दाने
  7. 1 चम्मचकाजू
  8. 1 इंचकड़ी पत्ता
  9. 1 चम्मचउड़द की दाल
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 2 चम्मचतैल
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारपानी
  20. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती महिम कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर कड़ाई गरम होने के बाद एक एक करके सोफ, काजू, मूंग फली के दाने को हल्का सा भूनें। ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लीजिए।

  2. 2

    सारी सब्जियां काट लीजिए।

  3. 3

    उसी कड़ाई मे तैल डाल डाले राई तड़के, उड़द की दाल और कड़ी पत्ता डाले। प्याज, नमक डाले गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के भूनें ।हरी मिर्च, आलू डाल के अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ढक कर रखे 2मिनट तक। हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल के मिलाए।

  4. 4

    शिमला मिर्च डाल के मिलाए। पानी डाल के 1 मिनट ढक कर रखे।टमाटर डाल कर मिलाए। धनिया पाउडर, सोफ का पेस्ट बनाया था वो डाल के अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए । थोड़ा पानी डाल के आलू पकने तक पकाएँ और गरम मसाला डाल के मिलाए। धनिया पत्ती मिलाकर गॅस बंद कर दीजिए। सब्जी ठंडी होने दीजिए।

  5. 5

    एक टिफिन बॉक्स में निकाल लीजिए। रोटी, चावल, पराठा के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
पर
United Kingdom

कमैंट्स

Similar Recipes