सोया चंक्स पुलाव

Smruti Rana
Smruti Rana @smrutiskitchen
Vadodra

#चावल
#Name
#Soya
सोया चंक्स प्रोटीन और फाइबर से भरे हुये बहुत ही स्वादिष्ट होते है और चावल हमें भरपूर कार्बोहाइड्रेट देते हैं. सोया चंक्स और चावल का पुलाव एक पूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन है जो आप सब को बहुत पसन्द आयेगा

सोया चंक्स पुलाव

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#चावल
#Name
#Soya
सोया चंक्स प्रोटीन और फाइबर से भरे हुये बहुत ही स्वादिष्ट होते है और चावल हमें भरपूर कार्बोहाइड्रेट देते हैं. सोया चंक्स और चावल का पुलाव एक पूर्ण पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन है जो आप सब को बहुत पसन्द आयेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्राम बासमती चावल
  2. 1कप सोया चंक्स
  3. 2टेबल स्पून घी
  4. 1छोटी चम्मच जीरा
  5. 1इंच अदरक - लम्बा टुकड़ा
  6. 10-12काली मिर्च
  7. 4-5लोंग
  8. 1टुकड़ा दाल चीनी
  9. 1तेज़ पत्ता
  10. 2-3बड़ी इलाइची
  11. स्वादानुसार नमक (1 छोटी चम्मच)
  12. 1नीबू
  13. 1टेबल स्पून हरा धनिया
  14. 1कप मटर, गाजर, बीन्स (मन पसन्द सब्जियां)
  15. 1चुटकी खाने वाला रंग (4 टेबल स्पून पानी में मिलाएं)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को साफ कीजिये, धोइये और आधा घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये

  2. 2

    किसी बर्तन में 2 कप पानी गरम करने रखिये, एक चौथाई छोटी चम्मच नमक डालिये, पानी में उबाल आने पर सोया चंक्स पानी में डाल दीजिये आग बन्द कर दीजिये, बर्तन को प्लेट से ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये.

  3. 3

    काली मिर्च, लोंग, दालचीनी, और बड़ी इलाइची को छील कर दरदरा कूट लीजिये. अदरक को छीलिये, धोइये और पतला लम्बा लम्बा काट लीजिये.

  4. 4

    कढ़ाई में घी डालिये, घी गरम होने पर, जीरा डालिये, भूनिये (आग धीमी रखिये),1तेज़ पत्ता,जीरा भुनने के बाद, कुटा हुआ मसाला, कतरा हुआ अदरक डालकर थोड़ा सा भूनिये

  5. 5

    मटर, गाजर, बीन्स इत्यादि डाल सकते हैं. सब्जी धोइये, बारीक काटिये और सोया चंक्स के साथ घी में डालकर भून लीजिये

  6. 6

    चावल से भी पानी हटाइये और मसाले में मिला दीजिये और चमचे से चलाते हुये 2-3 मिनिट तक भून लीजिय

    भुने हुये चावल में चावल की मात्रा से दुगना पानी (2 कप) डालिये, नमक और नीबू का रस भी निकाल कर मिला दीजिये.

  7. 7

    ढक्कन बन्द कर दीजिये.लाव को पकने दीजिये.15 -20मिनिट के लिये.

  8. 8

    ढक्कन हटाइये और पुलाव थोड़ा ठंडा होने दीजिये.

  9. 9

    पुलाव पर खाने वाला रंग, हरी धनिया, छिडकें.सोया चंक्स पुलाव बन गया है.

  10. 10

    गरमा गरम सोया चंक्स पुलाव, दही, चटनी या अचार के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Smruti Rana
Smruti Rana @smrutiskitchen
पर
Vadodra
I love cooking also eat different recipes
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes