तिरंगी कुल्फी

Lata Aswani
Lata Aswani @cook_13284412
Bhilwara

#दूध से बने व्यंजन
ये कुल्फी बनाने में बहुत आसान है और उतनी ही स्वादिष्ट भी . घर में मिलने वाली सामग्री से ही बन जाती है . किफायती भी है इसलिए गृहणी की पहली पसंद

तिरंगी कुल्फी

#दूध से बने व्यंजन
ये कुल्फी बनाने में बहुत आसान है और उतनी ही स्वादिष्ट भी . घर में मिलने वाली सामग्री से ही बन जाती है . किफायती भी है इसलिए गृहणी की पहली पसंद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटर दूध
  2. 4पीस ब्रेड
  3. 150 - 200 ग्राम शक्कर
  4. 1 चम्मच इलाइची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारकुछ धागे केसर
  6. 2आम का गूदा
  7. 2 बड़े चम्मच गुलाब पाउडर या शरबत
  8. 1 कप मलाई या क्रीम
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा मावा (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल ले. 5-7मिनट के बाद इसमें ब्रेड को मसलकर अच्छी तरह मिला दे. ब्रेड के किनारे पहले अलग कर दे अब इसमें इलाइची पाउडर और केसर भी डाल दे और शक्कर भी मिला दे

  2. 2

    अब इसे 2-3 मिनट और उबाल लें. फिर ठंडा होने पर एक प्लास्टिक के डिब्बे में भर कर फॉयल से धक् कर अख़बार में लपेट कर एक थैली में धक् कर फ्रीजर में 6-7 घंटे के लिए जमा दे

  3. 3

    6-7 घंटो के बाद इसे निकल कर अच्छी तरह से फेंट ले और फिर मलाई या क्रीम भी फेंट क्ार मिला दे और तीन भाग में बाँट ले. एक भाग में आम का गुदा मिलाये. दूसरे भाग में गुलाब शर्बत और तीसरे भाग में मावा मिला कर तीनो लो कुल्फी कके साँचो में भर दे और एक बड़े बाउल में तीनो भाग लेयर में जमा दे फ्रीजर में रात भर के लिए

  4. 4

    आपकी तिरंगी कुल्फी तैयार है. चाहे कुल्फी की चुस्की ले या बाउल में परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lata Aswani
Lata Aswani @cook_13284412
पर
Bhilwara
A simple home maker loves to cook food for family and friends. Kids heaalth is my first priority
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes