पंजाबी कढ़ी चावल (Punjabi Kadhi chawal recipe in hindi)

Shalini Pal Tomar
Shalini Pal Tomar @cook_13703621
Ghaziabad

पंजाबी कढ़ी चावल (Punjabi Kadhi chawal recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कढ़ी बनाने की सामग्री :
  2. ¼ कप दही
  3. 1/4 चम्मच मेथी
  4. 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  5. 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  6. ३ चम्मच बेसन
  7. 4 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 चम्मच तेल
  9. 1/2 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
  10. चुटकी हींग
  11. 1 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 2/3 कप पानी
  14. 1 चम्मच / स्वादानुसार नमक
  15. पकोड़ा बनाने की सामग्री :
  16. 2/3 कप बेसन
  17. 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  18. 1 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  19. 2 चम्मचकटी हुई धनिया
  20. 1 छोटी चम्मच मिर्च पाउडर
  21. स्वादानुसार नमक
  22. 1प्याज (कटा हुआ)
  23. 1 कप चावल
  24. 1/4 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  25. 2 चम्मच कटी हुई धनिया पत्ती
  26. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल
  27. चावलबनाने की सामग्री :
  28. 3-4 कप पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पकोड़ा बनाने की विधि :
    मिश्रण बनाने के लिये भगोना ले, उसमे मिर्च पाउडर के साथ बेसन, नमक, प्याज, हरी मिर्च पेस्ट और धनिया पत्ती डाले.
    अब मिश्रण में धीरे-धीरे थोडा-थोडा पानी डालते रहे और एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करे.

  2. 2

    तलने के लिये कढाई में तेल गर्म करे, अब छोटे-छोटे बॉल्स में मिश्रण को डाले. तलते समय बॉल्स को चम्मच से हलाते रहे. जब तक उनका रंग सुनहरा नही हो जाता तब तक बॉल्स को तलते रहे. यही विधि अपनाते हुए बनाये हुए मिश्रण के पकोड़े बनाये. पकने के बाद उन्हें किसी पेपर पर रखे ताकि ज्यादा का तेल उसमे से निकल जाए.

  3. 3

    कढ़ी बनाने की विधि :
    एक बड़ा भगोना ले, उसमे दही, बेसन और थोडा पानी डाले. और उसमे गाँठ आये बिना ही मुलायम मिश्रण बनाये.

  4. 4

    अब मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डाले.
    कढाई में तेल गर्म करे, उसमे, मैथी के बीज और हिंग डाले. जब मैथी के बीज फूटने लगे तो उसमे हरी मिर्च, अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले. उसे अच्छी तरह हिलाते रहे और उसमे फेटा हुआ दही डालते रहे और एक हात से हिलाते रहे. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाये. और जब वह उबलने लगे तो आंच कम कर दे. धीमी आंच करने के बाद 15-20 मिनटों तक पकने दे.
    अब कढ़ी में पकोड़े डाले और पकने दे.अब उसे धनिया पत्ती से सजाये और परोसे

  5. 5

    चावल बनाने की विधि :
    चावल को अच्छी तरह धो ले उर अलग रख दे. एक बर्तन ले और उसमे पानी डाले, पानी को अच्छी तरह उबलने दे. जब पानी उबलने लगे, तो उसमे चावल डाले. 15 मिनट तक चावल को पकने दे और बाद में धीमी आंच करे जब तक की चावल मुलायम न हो जाये. अब चावल को एक भगोने में डाले और उसे परोसने तक ढककर रखे.
    अब चावल को गर्मागर्म पंजाबी कढ़ी पकोड़े के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalini Pal Tomar
Shalini Pal Tomar @cook_13703621
पर
Ghaziabad

कमैंट्स

Similar Recipes