उड़द दाल दही भल्ले (Urad daal dahi bhalle recipe in hindi)

Kirti Anujmishra
Kirti Anujmishra @cook_8070621

उड़द दाल दही भल्ले (Urad daal dahi bhalle recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7 सर्विंग्स
  1. 1/2 कप उड़द दाल धूलि हुई (बिना छिलके वाली)
  2. आवश्यक्तानुसार तलने के लिए तेल
  3. आवश्यक्तानुसार खट्टी मीठी चटनी (सोंठ)
  4. स्वादानुसार काला नमक
  5. स्वादानुसार नमक
  6. स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा (रोस्टेड जीरा )

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को पानी में 3-4 हर के लिए भिगो दे.

  2. 2

    अब दाल का पानी निकाल कर मिक्सर में बारीक पीस ले.

  3. 3

    अब पीसी हुई दाल को हाथ से अच्छे से मिक्स कर ले. ताकि भल्ले सॉफ्ट बने.

  4. 4

    अब एक कडाही में आयल गरम करें भल्ले को डीप फ्राई करने के लिए.

  5. 5

    आयल गरम होते ही उसमे चम्मच की हेल्प से या फिर हाथ से ही भल्ले बना लें और हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें. फिर कढाई से निकाल ले.

  6. 6

    अब एक बर्तन में दही को मिक्स कर ले और उसमे भल्ले डाल दे.

  7. 7

    भल्ले जब दही सोख ले तब उनको सर्व करें.

  8. 8

    सर्व करने के लिए...... बाउल में भल्ले डाले उसके ऊपर से थोड़ा दही सोंठ चटनी नमक लाल मिर्च पाउडर और भुना जीरा पाउडर डालें. और मजे से खाये.

  9. 9

    नोट अगर भल्ले जल्दी सर्व करने हो तो उनको गरम पानी में भी डाल सकतें है.. उसमे से निकाल कर उनका पानी निचोर्ड दें और फिर दही में डालें...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kirti Anujmishra
Kirti Anujmishra @cook_8070621
पर

कमैंट्स

Similar Recipes