पनीर चीज़ मखनी (Paneer cheese makhani recipe in Hindi)

Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
Mysore

#चीज़
पोस्ट 1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ग्रेवी के लिए
  2. 5-6टमाटर
  3. 3प्याज़
  4. 1 टी स्पूनशहद
  5. 9-10लहसून की कली
  6. 10काजू
  7. 1 टेबल स्पूनकसुरी मेथी
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनधनियां पाउडर
  10. 1/4 टी स्पूनहल्दी का पाउडर
  11. 2-3बेज़ल के पत्ते
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1दाल चीनी का टुकड़ा
  14. 1हरी इलायची
  15. 1तेज़ पत्ता
  16. 2लॉन्ग
  17. 1जावित्री
  18. 1चक्र फूल
  19. आवश्यकतानुसारबटर
  20. पनीर चीज़ के लिए
  21. 200 ग्रामपनीर
  22. 100 ग्राममोज़रैला चीज़
  23. आवश्यकतानुसारबेज़ल के पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कुकर ले उसने कटी हुई दो प्याज़ डाले,5 लहसून की कली, कटे हुए टमाटर डाले, नमक डाले, लाल मिर्ची का पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी का पाउडर डाले,काजू डाले, कसुरी मेथी डाले,2 टेबल स्पून बटर डाले,शहद डाले,

  2. 2

    अब खड़े मसाले ले, जिसमे हरी इलायची, दाल चीनी का टुकड़ा, चक्र फूल,तेज़ पत्ता, लॉन्ग, ले, और एक कपड़े में डाल कर पोटली बना ले, उस पोटली को कुकर मे डाल दे, और धीमी आँच पर 2 सिटी लगा ले.

  3. 3

    अब टमाटर, प्याज़ के मिश्रण को ग्राइंडर मे डाल कर पीस ले, और एक छन्नी से छान लें, छानी हुई पुरी को साइड मे रख दे.

  4. 4

    अब पनीर के 2 से 3 इंच के टुकड़े कटे, एक टुकड़े के ऊपर कीसा हुआ मोज़ज़ारेल्ला चीज़ डाले, चीज़ के ऊपर कटे हुए बेज़ल के पत्ते डाले, फिर दूसरे पनीर के टुकड़े से उसको कवर कर दे,ऐसे ही सारे पनीर मे चीज रखे और उसके ऊपर कटे हुए बेज़ल के पत्ते रख कर कवर कर दे

  5. 5

    अब एक नॉनस्टिक तवा ले उसमे बटर डाले और सारे चीज़ से भरे हुए पनीर के टुकड़ों को दोनों साइड से सैक ले, चीज़ पिघल जाएगा और दोनों पनीर के टुकड़े आपस मे अच्छे से चिपक जाएंगे, हल्के सुनहारे होने तक पनीर को सैके, और साइड मे रख दे,

  6. 6

    अब एक कड़ाई ले बटर डाले, उसमे बारीक कटी हुई एक प्याज़ डाले और 4 से 5 बारीक कटी हुई लहसून की कलिया डाले, साथ मे 2 से 3 बेज़ल के पत्ते तोड़ के डाले, गुलाबी होने तक प्याज़ को भुने, अब इसमे छानी हुई ग्रेवी डाले, 2 मिनिट तक धीमी आँच मे पकाए

  7. 7

    सर्व करने से पहले गरम ग्रेवी को प्लेट मे डाले फिर उसमे पनीर चीज़ के टुकड़े डाले, और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
पर
Mysore

Similar Recipes