शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिंट्स
५-६ लोग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 चम्मचअजवायन
  3. 8-10काली मिर्च
  4. 1 कपघी
  5. 1/2कलौंजी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१० मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान कर फिर उस में अजवाइन,कलौंजी,नमक और घी को डाल कर अच्छे से दोनों हाथों से मिक्स कर ले। अब इसको गूथ लेंगे।इसका आटा सख्त होना चाहिए। अब इसको ढक कर ५ से ६ मिनट के लिए रख दें।

  2. 2

    अब आटे की छोटी-छोटी पूरी के बराबर लोई बनाएंगे और उसको बेलकर उस पर घी लगा देंगे। फिर इसको तिकोने पराठे के जैसा मोड़ कर उसके ऊपर १काली मिर्च को अच्छे से दबा देना है।सभी आटे से यसे ही मठरी बना कर रख ले। अब गैस पर एक कड़ाही रखेंगे फिर उसमे तेल डाल कर गरम होने दे ।५-६मठरी को डाल कर अच्छे से दोनों तरफ भुरा होने तक फ्राई कर ले। जब सभी मठरी तल जाए तब इसको और टाइट कंटेनर में स्टोर कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

कमैंट्स

Similar Recipes