अचारी मठरी (Achari mathri recipe in Hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममैदा
  2. 2 बड़े चम्मच मोयन के लिए तेल
  3. 2-3 बड़े चम्मच अचार का मसाला
  4. स्वादानुसार नमक
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा नमक मोयन और आचार का मसाला को एक साथ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए टाइट आटा लगाये इसे ढककर सेट होने के लिए 15 मिनट रखे। (मैंने आम के अचार का मसाला लिया है आप चाहो तो अचार में डालने वाला सूखे मसाले भी इस्तेमाल कर सकते है)

  2. 2

    अब इस आटे में छोटी लोई लेकर पतला बेल ले और चाकू या कटर की मदद से पतली पतली स्ट्रिप्स काटे। 9 या 12 स्ट्रिप का बैच बनाये और ऊपर से हल्का पानी लगाकर सील करें।

  3. 3

    अब इसे एक दूसरे के ऊपर फोल्ड करते हुए डिजाईन बनाये जैसे हम बाल की चोटी बनाते है। और किनारे पर हल्का पानी लगाकर दूसरे किनारे के साथ चिपकाये और फ्राई करें।

  4. 4

    इसे धीमी आंच पर पलटते हुए फ्राई करें और परोसे इसे ठंडा करके 1 महीने तक रखके खाया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes