भरवां टमाटर विद आलू (Bharva tamatar with aloo recipe in Hindi)

Trapti Jain
Trapti Jain @cook_15279202

भरवां टमाटर विद आलू (Bharva tamatar with aloo recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
  1. 5-6मध्यम आकार के टमाटर
  2. भरावन की सामग्री
  3. 4आलू उबले हुए, मसले हुए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1/4 कपपनीर कसी हुई
  7. आवश्यकतानुसारसुखा हुआ पुदीना
  8. 5-6 काजू
  9. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 5-6 किशमिश
  11. 1 छोटी चम्मचनारियल का बूरा
  12. ग्रेवी की सामग्री--
  13. 3मध्यम आकार के टमाटर
  14. 2प्याज
  15. 2 टेबल स्पूनकाजू पेस्ट
  16. 1 टेबल स्पूनपनीर पेस्ट
  17. 1 टेबल स्पूनमलाई
  18. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  19. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  20. आवश्यकतानुसारहरी धनिया बारीक कटी हुई
  21. 1/2 चम्मचजीरा
  22. 1 बड़ी चम्मच तेल या घी
  23. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  27. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    आलू उबालकर कद्दू कस करें,

  2. 2

    भरावन की सामग्री मिलाकर अच्छी तरह मिला लें

  3. 3

    टमाटर को उपर से काट कर खोखला कर ले

  4. 4

    आलू का मसाला टमाटर में भरकर टूथ पिक की सहायता से कटे हुए टमाटर के उपरी भाग से डक लें

  5. 5

    अब ग्रेवी बनाए

  6. 6

    टमाटर, प्याज टुकड़ों में काट कर मिक्सर में डाल कर बारीक पीस लें, अदरक लहसुन भी साथ में पीस लें

  7. 7

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें, जीरा,१तेज पत्ता,१-२ लोंग,१ टुकडा दालचीनी डालकर पकाएं,पिसा हुआ टमाटर प्याज पेस्ट मिलाकर मिश्रण को अच्छी तरह सेक ले

  8. 8

    पोस्त के दाने, काजू (३-४ घंटे भिगो दें)को मिक्सी में बारीक पीस लें

  9. 9

    कड़ाही में सभी मसाले डालकर,कजू, पेस्ट, मलाई डालकर, आवश्यकता अनुसार गर्म पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें

  10. 10

    अब कसूरी मेथी बुरके

  11. 11

    भरवां टमाटर कड़ाही में डालकर ४-५ मिनट मध्यम आंच पर पकने दें

  12. 12

    जब सर्व करना हो तब प्लेट में एक टमाटर रखें, ग्रेवी डालकर कसी हुई पनीर, कसूरी मेथी, हरी धनिया, डालकर परोसें

  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trapti Jain
Trapti Jain @cook_15279202
पर

कमैंट्स

Similar Recipes