पनीर निहारी (Paneer Nihari recipe in hindi)

Shuchi Jain
Shuchi Jain @shuchi_191171

#ईददावत
निहारी एक पारंपरिक मुस्लिम डिश है। मटन निहारी आमतौर पर लखनऊ, हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों की एक फेमस रेसिपी है। धीमी आंच पर पकाने वाला निहारी दिल्ली के लजीज खानों में से एक हैं। निहारी रेसिपी में मीट को हल्की आंच पर एक खास मसाले में कई घंटों तक पकाया जाता है। इसलिए इसका स्वाद बहुत ही लजीज और अलग होता है। इसे नल्‍ली निहारी या पाया निहारी भी कहते हैं। इसे तंदूरी रोटी के साथ परोसा जाता है।
निहारी, प्रायः मांसाहारी व्यंजन है, परंतु, मैं इसका एक शाकाहारी रूप प्रस्तुत कर रही हूँ, " पनीर निहारी "। अब ईद की दावत में आए शाकाहारी महमान भी पारंपरिक खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

पनीर निहारी (Paneer Nihari recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#ईददावत
निहारी एक पारंपरिक मुस्लिम डिश है। मटन निहारी आमतौर पर लखनऊ, हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों की एक फेमस रेसिपी है। धीमी आंच पर पकाने वाला निहारी दिल्ली के लजीज खानों में से एक हैं। निहारी रेसिपी में मीट को हल्की आंच पर एक खास मसाले में कई घंटों तक पकाया जाता है। इसलिए इसका स्वाद बहुत ही लजीज और अलग होता है। इसे नल्‍ली निहारी या पाया निहारी भी कहते हैं। इसे तंदूरी रोटी के साथ परोसा जाता है।
निहारी, प्रायः मांसाहारी व्यंजन है, परंतु, मैं इसका एक शाकाहारी रूप प्रस्तुत कर रही हूँ, " पनीर निहारी "। अब ईद की दावत में आए शाकाहारी महमान भी पारंपरिक खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. निहारी मसाले के लिए:
  2. 2जावित्री
  3. 2तेज पत्ता
  4. 2-3बड़ी इलायची
  5. 5छोटी इलायची
  6. 8-10लौंग
  7. 1 बड़ा चम्मच जीरा
  8. 1 बड़ा चम्मच धनिया
  9. 1 छोटी चम्मच सौंफ
  10. 1छोटा टुकड़ा जायफल
  11. 8-10काली मिर्च
  12. 2सूखी लाल मिर्च
  13. 2" डंडी दालचीनी
  14. अन्य सामग्री:-
  15. 300 ग्राम मलाई पनीर
  16. 2-3 बड़े चम्मच घी
  17. 4 छोटी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  18. 3 बड़े चम्मच कटे और तले हुए प्याज़
  19. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 2 बड़े चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 2 बड़े चम्मच आटा
  23. 1 कप दही
  24. 1/2" टुकड़ाअदरक लम्बी पट्टी में कटा हुआ
  25. 2 बड़े चम्मच ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ
  26. 1 छोटा चम्मच नींबु का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    निहारी मसाला बनाने के लिए, मसाले की सभी सामग्री को 1 छोटे चम्मच घी में हलका भून लें और पीस लें।

  2. 2

    गैस पर एक भारी तले के बरतन में घी गरम करें और इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी, नमक, कश्मीरी मिर्च, तला प्याज़, लम्बा कटा अदरक डालकर, हल्का भूनें।

  3. 3

    आटे में थोड़ा पानी मिलाकर, घोल तैयार कर लें।

  4. 4

    1 चम्मच घी में, पनीर के 1 इंच के टुकडों को हल्का भूनें।

  5. 5

    अब बरतन में भुने मसाले मे, आटे का घोल, दही और निहारी मसाला डालें और 1-2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। 6-7 कप पानी डालें और ढककर, 45 मिनट- 1 घंटे तक, हल्की आंच पर घी उपर आने तक पकाएं। बीच- बीच में मिलाते रहें और यदि पानी की ज़रूरत हो तो डालें।

  6. 6

    अब इसमें भुना पनीर डालें और 5 मिनट तक पकाएं।

  7. 7

    हरा धनिया और नींबू का रस डालकर, प्याज़ के लछ्छे और तंदूरी रोटी/नान के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shuchi Jain
Shuchi Jain @shuchi_191171
पर

कमैंट्स

Similar Recipes