पनीर कोरमा

Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631

#मील2
#पोस्ट1
#मेन कोर्स

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोरमा मसाला
  2. 4 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  3. 2 छोटा चम्मचसौंफ पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा
  7. 2सूखी लाल मिर्च
  8. 4लौंग
  9. 6-7काली मिर्च
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 1टुकड़ा जावित्री
  12. लाल पेस्ट
  13. 2 कपफ्राइड प्याज
  14. 4टमाटर
  15. भुने हुए मसाले
  16. ग्रेवी
  17. 300 ग्रामपनीर
  18. 6-7 बड़ा चम्मचघी
  19. 11/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 3 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/2 चम्मचलाल पेस्ट
  23. 1/2 कपदही
  24. 2 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  25. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 1 चम्मचभुनी हुई कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कोरमा मसाले के सभी मसाले एक पैन में हल्का सा भून लें।और ठंडा होने दें।अब फ्राइड प्याज,टमाटर और भुने मसालों को पीस कर लाल पेस्ट तैयार करें।

  2. 2

    एक कढ़ाही में घी को गरम करें।उसमें लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडरऔर हल्दी पाउडर डालें ।आधा मिनट के लिए सौते करें।अब उसमें लाल वाला पेस्ट डालें।और इसे घी छोड़ने तक भूनें।

  3. 3

    डेढ़ कप गरम पानी डालें और एक उबाल आने दें।
    अब उसमें दही डालें और अच्छे से मिक्स करें।इसके बाद इसमें टोमेटो सॉस और चीनी डालें।मिक्स करें। अब नमक डालें।मिक्स करें।

  4. 4

    अब पनीर को चोकोर टुकड़ों में काटकर ग्रेवी में डालें और दो मिनट के लिए धीमी आंच पर पकायें।सबसे अंत मे भुनी कसूरी मेथी हाथ से मसल कर डालें।तैयार है पनीर कोरमा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Bhargava
Neha Bhargava @cook_9855631
पर

कमैंट्स

Similar Recipes