क्रिस्पी भाकरी (Crispy Bhakri recipe in Hindi)

Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1 कपभाकरी का आटा
  3. 5 चम्मचघी
  4. 2 चम्मचतील
  5. 2 चम्मचअजवाइन
  6. 1 कपमेथी भाजी
  7. 4 चम्मचधनिया के पत्तेे
  8. नमक स्वादानुसार
  9. पानी आवश्यकता अनुसार
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मचलहसुन ओर हरी मीर्च की पेस्ट
  12. 5-6 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    भाकरी का आटा, गेहूं का आटा, लहसुन ओर हरी मीर्च की पेस्ट, हल्दी पाउडर, तील, अजवाइन, बारीक कटी हुई मेथी भाजी, कोथमीर, घी ओर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर कडक आटा गूँथ लें।

  2. 2

    आटे से छोटी ओर थोड़ी थीक भाकरी तैयार करे।भाकरी पर चाकू से छोटे कट करे।

  3. 3

    धीमी आँच पर भाकरी दबाते हुए घी से शेक कर भाकरी बनाए।

  4. 4

    भाकरी को चा या लहसुन की चटनी के साथ परोसें। (3-4 दिन तक भाकरी स्टोर कर शकते हैं।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha Mav
Manisha Mav @cook_16086334
पर

कमैंट्स

Similar Recipes