रेसीपी-जोधपुरी मिर्ची बड़ा (Mirchi Vada Recipe In Hindi)

vanshika Srivastava
vanshika Srivastava @cook_26520924

#KM#MFR2 में आज आपको बताने जा रही हूं एक मज़ेदार रेसीपी

रेसीपी-जोधपुरी मिर्ची बड़ा (Mirchi Vada Recipe In Hindi)

#KM#MFR2 में आज आपको बताने जा रही हूं एक मज़ेदार रेसीपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामबेसन
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 250 ग्रामतेल
  4. 8-10हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचमीठा सोडा
  6. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 चम्मचअमचूर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचहल्दी
  13. 10 ग्रामपुदीना
  14. 4-5प्याज

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    पहले हम आलू को उबाल लेंगे फिर उसको मैश कर देंगे और फिर उसको थोड़े से तेल में प्याज़ को बारीक काट कर फ्राई करेंगे और उसके बाद में आलू को डाल देंगे और साथ में एक चम्मच लाल मिर्च,नमक स्वादानुसार और आधा चम्मच हल्दी डाल देंगे और फिर उसको हल्का सा फ्राई कर देंगे जब ये ठंडा हो जाए तब अमचूर और गरम मसाला मिला देंगे।

  2. 2

    उसके बाद हम एक बर्तन में बेसन लेकर उसमे अजवाइन,नमक और लाल मिर्च मिला देंगे।फिर उसमे एक गिलास पानी मिला कर उसका गोल तैयार कर देंगे और साथ में बेकिंग पाउडर और मीठा सोडा भी मिला देंगे।

  3. 3

    फिर मिर्ची को बीच में से चाकू से काट देंगे और उसको आलू के मसाले में अच्छे से भर देंगे।

  4. 4

    उसके बाद में गैस पर तेल को अच्छे से गरम कर लेंगे और फिर मसाले से भारी मिर्ची को बेसन के गोल में हल्का हलका डुबो कर उसको तेल में डाल देंगे और फिर दो मिनट तक गैस को तेज करके धीरे कर देंगे 5_10 के बाद में उसको हम तेल से निकाल देंगे और टमाटर सोक के साथ में सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vanshika Srivastava
vanshika Srivastava @cook_26520924
पर

Similar Recipes