हरियाली पनीर हैदराबादी (hariyali paneer hyderabadi recipe in Hindi)

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 100-150 ग्रामपालक
  3. 100-150 ग्रामहरा धनिया
  4. 2प्याज़
  5. 2टमाटर
  6. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 2हरी मिर्च
  8. 5-6लहसुन की कलियां
  9. 5-6काजू
  10. 1 इंचलम्बा दालचीनी का टुकड़ा
  11. 4लवंग
  12. 2इलायची
  13. 1 छोटाटुकड़ा जावित्री
  14. 4-5काली मिर्च के दाने
  15. 1 छोटातेजपत्ता
  16. 4-5 बड़े चम्मचतेल
  17. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  18. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  20. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  22. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  23. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 1/4 कपदही
  26. 2 बड़े चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में १ चम्मच तेल गरम करें उसमें सारे अख्खे मसाले डालकर १ मिनट भूनें। अब उसमें प्याज़ डालकर सोते करें।

  2. 2

    अब लहसुन,अदरक,हरी मिर्च, काजू डालकर २ मिनट पकाएं। अब टमाटर और नमक डालकर २ मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    अब उसमें पालक और हरा धनिया डालकर २-३ मिनट पकाएं।सारी चीज़े नरम होने पर गैस बंद करके ठंडा होने दें। और उसकी प्युरी बना लें।

  4. 4

    अब पैन में ४बड़े चम्मच तेल गरम करें, जीरा तड़काएं और प्युरी डालकर मिला लें।सारे सूखे मसाले हल्दी,धनिया,मिर्च,जीरा पाउडर,गरम मसाला और नमक डालकर तेल छूटने तक पकाएं।

  5. 5

    अब उसमें दही और मलाई डालकर २-३ मिनट पकाएं। अब पोना ग्लास या जरूरत के हिसाब से पानी डालकर उबालें।

  6. 6

    अब पनीर के टुकड़े डालकर ढक कर धीमी आंच पर ४-५ मिनट पकाएं तेल छूटने पर कसूरी मेथी डालकर गैस बंद कर दें।

  7. 7

    तैयार है हरियाली पनीर हैदराबादी परोसने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

Similar Recipes