कटोरी चाट (katori chaat recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#goldenapron3
#Week2
अत्यधिक स्वादिष्ट चाट, जिसे खाकर लोग हो जाएंगे आपके मुरीद...जी हां यह चाट इतनी स्वादिष्ट दिखती हैं कि इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता हैं. इस चाट में पहले कटोरी तैयार की जाती है फिर उसमें चाट बनाकर सर्व की जाती हैं .

कटोरी चाट (katori chaat recipe in hindi)

#goldenapron3
#Week2
अत्यधिक स्वादिष्ट चाट, जिसे खाकर लोग हो जाएंगे आपके मुरीद...जी हां यह चाट इतनी स्वादिष्ट दिखती हैं कि इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता हैं. इस चाट में पहले कटोरी तैयार की जाती है फिर उसमें चाट बनाकर सर्व की जाती हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 60 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1बड़ा कप मैदा
  2. 3 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  3. स्वादानुसारनमक
  4. कटोरी में भरी जाने वाली सामग्री-
  5. 2उबला और मसला आलू
  6. 1 कपउबली पीली मटर
  7. 1 कपफेंटी दही
  8. आवश्यकता अनुसार इमली, सोंठ की मीठी चटनी
  9. आवश्यकता अनुसार हरे धनिया और पुदीने की खट्टी तीखी चटनी
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसार बारीक कटी हरी धनिया
  13. आवश्यकता अनुसार अनार के दाने
  14. आवश्यकता अनुसार सेव
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचसादा नमक
  17. 1बारीक कटा प्याज
  18. 1बारीक कटा टमाटर
  19. 1कद्दूकस किया हुआ चुकन्दर

कुकिंग निर्देश

लगभग 60 मिनट
  1. 1

    1 बड़ा कप मैदा छानकर उसमें मोयन के लिए तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें.अब गुनगने पानी से इसका डो तैयार कर लें.15 मिनट के लिए कवर कर रख दें जिससे मैदा फूल जाएं.

  2. 2

    15 मिनट बाद मैदे को पुनः चिकना कर पूरी से थोड़ी बड़ी लोई तोड़ ले. चकले पर एकसार बेल कर पूरी तैयार कर लें. अब कांटे (फोक) की मदद से छेद कर लें जिससे कटोरी फूले नहीं.

  3. 3

    अब कटोरी के पिछले भाग पर हल्का गॖीस कर दे और पूरी को दिए हुए फोटो की ही तरह कवर कर अच्छी तरह चिपका दें.एक बार पुनः फोक से छेद कर दे.

  4. 4

    पैन में तेल को गर्म कर लें.कटोरी को धीमी आंच पर चिमटे की मदद से तल लें.एक साइड पकने पर मैदे वाली कटोरी अपने आप ही कटोरी से निकल आएँगी. चाकू की मदद से भी निकाल सकते हैं.

  5. 5

    अब आपकी कॖिस्पी कटोरियां तैयार हैं.

  6. 6

    कटोरी में अपनी मनपसंद सामग्री आलू, पीली मटर, दही मीठी चटनी, हरी चटनी,कटे प्याज,कटा टमाटर,अनार के दाने,सेव,भूना जीरा, लाल मिर्च पाउडर,आदि से सजा कर खाइए और दूसरों को भी खिलाइएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes