छोले भटूरे (Chole bhature recipe in hindi)

Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hours
10 सर्विंग
  1. 1 कटोरीछोले चना
  2. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  3. 4टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 3 बड़े चम्मचतेल
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचहल्दी
  11. 2तेजपत्ता
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1 चम्मचसरसों दाना
  14. 2 चम्मचदही
  15. 1.1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचमेथी पत्ता
  17. 1/2 कटोरीहरी धनिया पत्ती
  18. 1 टुकड़ादालचीनी
  19. 4लॉन्ग
  20. 10काली मिर्च
  21. 4इलायची
  22. 1/2 चम्मचआमचुर पाउडर
  23. भटूरे की सामग्री
  24. 50 ग्राममैदा
  25. 100 ग्रामसूजी
  26. 1/2 कटोरीदही
  27. स्वाद अनुसारनमक
  28. 1/2 कटोरीचीनी
  29. 1 छोटी चम्मचबैकिंग पाउडर
  30. 2 कटोरीतलने के लिए तेल लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 hours
  1. 1

    चलो को रात भर पानी में भीगने के रख दे पानी से निकालकर चनों को धोकर कुकर में डालें एक छोटा गिलास पानी नमक खाने का सोडा मिला दे फिर इसे गैस पर बनने के लिए रख दें

  2. 2

    फिर टमाटर हरी मिर्च अदरक को मिक्सी में बारीक पीस लें कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें जीरा भुनने के बाद धनिया पाउडर डाल दें टमाटर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को जब तक भूने तब तक की मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे

  3. 3

    भुने हुए मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डालें उबले चने को इस मसाले के तरी में मिलाकर अच्छी तरह से चम्मच से चलाएं अगर आपको छोले ज्यादा गाढ़ा लग लग रहे हो तो जरूरत से मुताबिक पानी मिला ले

  4. 4

    उबाल आने के बाद दो-तीन मिनट पकने दे गरम मसाला और हरा धनिया पति मिला अब इन चटपटे छोले के भटूरे के साथ सर्व करें

  5. 5

    भटूरे की विधि

  6. 6

    मैदा और सूजी किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिए मैदा के बीच में जगह बनाई है दो चम्मच तेल नमक बेकिंग पाउडर दहिया और चीनी इसमें डाल कर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें

  7. 7

    गुनगुने पानी से नरम आटा गूथ लें गूथे हुए आटे को 2 घंटे के लिए रख दें किसी गर्म जगह पर ढक कर रखें

  8. 8

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें गूथे हुए आटे से एक चम्मच आटे के बराबर आटा निकाले और लोई बनाएं और पुरी की तरह बेले लेकिन यह पूरी को गरम तेल में डालिये कलछी से दबाकर फुल आइए दोनों और पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
पर

Similar Recipes