गोभी के कोफ्ते (Gobhi ke kofte recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#goldenapron3
#week17
#gobhi
आलू गोभी की सब्जी तो हम बहुत बनाते और खाते हैं, लेकिन आज हमने गोभी के कोफ्ते बनाये है जो बहुत टेस्टी बनते है। इसी की रेसिपी मै आप के साथ शेयर कर रही हूं।

गोभी के कोफ्ते (Gobhi ke kofte recipe in hindi)

#goldenapron3
#week17
#gobhi
आलू गोभी की सब्जी तो हम बहुत बनाते और खाते हैं, लेकिन आज हमने गोभी के कोफ्ते बनाये है जो बहुत टेस्टी बनते है। इसी की रेसिपी मै आप के साथ शेयर कर रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 -35 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1फूल गोभी
  2. 4 बड़े चम्मचबेसन
  3. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  9. 1/2 चम्मचअनारदाना पाउडर
  10. 2 चम्मचतेल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. ग्रेवी के लिए
  13. 2प्याज
  14. 2बड़े टमाटर
  15. 1"अदरक का टुकड़ा
  16. 6-7लहसुन की कलियां
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 2-3तेज पत्ते
  19. 1 चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  23. स्वादानुसारनमक
  24. स्वादानुसारकटा हुआ हरा धनिया गार्निश के लिए
  25. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

30 -35 मिनट
  1. 1

    गोभी को नमक वाले गरम पानी मे डाल कर अच्छी तरह धो कर कद्दूकस कर लेंगे ।

  2. 2

    अब गोभी मे सूखे मसाले डाले,हरा धनिया डाले,बेसन डाले, तेल डालकर अचछी तरह मिलाए ।धयान रखे कद्दूकस की हुई गोभी मे पानी नही होना चाहिए और अगर लगे तो निचोड़ लीजिएगा ।

  3. 3

    कड़ाही मे तेल गर्म करे और हाथ पर तेल लगा कर तैयार मिश्रण से थोड़ा थोड़ा लेकर गोल कोफ्ते बनाये और तेल मे डाले । पलट पलट कर चारो ओर से ब्राउन कर पेपर नैपकिन पर निकाल लीजिए ।

  4. 4

    ग्रेवी बनाने के लिए पहले प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन का पेस्ट बना लीजिए ।एक पैन मे घी या तेल गर्म करे और जीरा, हींग, तेज पत्ता डाले ।

  5. 5

    जीरा चटकने पर अदरक,लहसुन, प्याज, टमाटर का पेस्ट डाले, 5 मिनट तक पकाए फिर सारे सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला ले और 2 मिनट बाद एक बड़ा चम्मच कसूरी मेथी को क्रश कर डाले, नमक डाले और तब तक पकाये जब तक तेल मसाले से अलग न हो जाए ।

  6. 6

    अब जितनी ग्रेवी चाहिए उससे थोड़ा ज्यादा पानी डाले, क्योंकि कोफ्ते ग्रेवी सोख लेते है । उबाल आने पर लौ को कम करे और कोफ्ते डालकर 2 मिनिट पकाए, गरम मसाला डाले औरगैस बन्द कर दीजिए ।गोभी के कोफ्ते तैयार है, हरे धनिये से गार्निश करे और सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स (11)

Similar Recipes