पनीर शिमला मिर्च की सब्जी

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामशिमला मिर्च
  3. 1बड़ा टमाटर
  4. 2बड़ा प्याज
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 1 इंचदालचीनी
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1 चम्मचपनीर मसाला
  10. 1/2कश्मीरी मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचबटर
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  14. 50 ग्राममसला हुआ पनीर
  15. 1 छोटा चम्मचकस्तुरी मेथी
  16. 1लच्छा धनियापत्ती
  17. नमक स्वादानुसार
  18. पानी ग्रेवी के लिए

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    कड़ाही मे तेल डाले पनीर को थोड़ा तल ले हल्का नमक देकर! प्याज को चार टुकड़ो मे काटे और प्याज़ के फाक अलग-अलग कर दे,टमाटर,शिमला मिर्च काट ले, हरी मिर्च को बीच से काटे ! धनियापत्ती को धो कर बारीक काट ले !

  2. 2

    अब उसी कड़ाही मे बटर डाल कर दालचीनी,जीरा,तेजपत्ता,और हरी मिर्च डाले फिर प्याज़ डाले प्याज़ मे ही नमक डाले और 2 मिनट प्याज़ को भून के शिमला मिर्च डाले फिर टमाटर और पनीर मसाला और उसमे हल्दी डाल के 5 मिनट तक भूने, फिर धनियापत्ती डाल कर भुने !

  3. 3

    मसाला भुनने के बाद उसमे कश्मीरी लाल मिर्च और सॉस डाल कर भुने और मसला हुआ पनीर डाल कर 2-3 मिनट चलाए, जब अच्छे से भून जाए तब हल्का पानी दे और हाथो से मसाला के कसूरी मेथी डाले, 2-3 मिनट मे बंद कर दे ! पनीर शिमला मिर्च की टेस्टी सब्जी तैयार !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes