बेसन और मसूर दाल के अप्पे (Besan aur masoor dal ke appe recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#sawan
बिना प्याज़ और लहसुन के बने ये बेसन मसूर दाल के अप्पे हेल्थी होते हैं।क्यूंकि दाल तो हैं ,ही प्रोटीन का भंडार ।इसमें मैने अदरक और सूखे मसलों का युज किया है,ये खाने में बहुत टेस्टी हैं बाहर से क्रिस्पी और अंदर से स्पंजी ।आप भी ट्राइ कीजिएगा ।

बेसन और मसूर दाल के अप्पे (Besan aur masoor dal ke appe recipe in hindi)

#sawan
बिना प्याज़ और लहसुन के बने ये बेसन मसूर दाल के अप्पे हेल्थी होते हैं।क्यूंकि दाल तो हैं ,ही प्रोटीन का भंडार ।इसमें मैने अदरक और सूखे मसलों का युज किया है,ये खाने में बहुत टेस्टी हैं बाहर से क्रिस्पी और अंदर से स्पंजी ।आप भी ट्राइ कीजिएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५से ४०मिनट
  1. 1-1/2 कप बेसन
  2. 1/2 कपमसूर दाल पकी हुई
  3. आवश्यकता अनुसारअदरक का टुकड़ा
  4. 1हरी मिर्च
  5. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारमिर्च
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचईनो या सोडा
  12. आवश्यकता अनुसारपानी
  13. 1 चम्मचतेल अप्पे पैन को ग्रीस करने के लिए

कुकिंग निर्देश

३५से ४०मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में बेसन को छानकर रख लीजिए,उसी में पकी हुई दाल डाल दीजिए अदरक को कद्दूकस करके डालिए ।बाकी के सारे मसाले भी डाल दीजिए ।

  2. 2

    अच्छे से मिक्स करके एक घोल बना लीजिए ।घोल पतला या गाढ़ा नहीं होना चाहिए,उसको मीडियम रखें।अब इसमें ईनो यासोडा जो भी आपके पास हो दाल दीजिए मिक्स कीजिए।।

  3. 3

    अब अप्पे पैन को ग्रीस कर लें और हर सांचे में थोड़ा थोड़ा घोल दाल दीजिए ।अब इसको ढककर धीमी आंच पर पकने दें।

  4. 4

    इनको पकने में थोड़ा टाइम लगेगा इसीलिए १५मिनट तक एक साइड से धीमी आंच पर पकने दें।अब इनको दूसरी साइड से पलट कर पकने दें।ऐसे ही सारे अप्पे बनालें ।

  5. 5

    एक सर्विंग ट्रे में डालकर उपर से थोड़ा धनिया पट्टी डालकर चिली सॉस और टोमाटोसॉस के साथ गरम गर्म हेल्थी अप्पे सर्व करें ।

  6. 6

    नोट: आप इसमें सब्जियां भी डाल सकते हो। मेरे पास मेरे मनमुताबिक सब्जियां नहीं थी तो मैने नहीं डाली हैं।मेरे पास दाल एक्स्ट्रा रखी थी मैने दाल बनाई थी वो बच गई तो मैने ये अप्पे में युज कर ली । ।इसीलिए कहते हैं लेफ्ट ओवर का मेक ओवर करना।। 🤗🥰

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes