आलू समोसे (aloo samose recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#Shaam
ये आलू समोसा खाने में एकदम बाजार जैसी लगती है और शाम के छोटी भूख के लिए भी एक अच्छा सनैकस है. करोना समय है तो बच्चे को भी घर का बना समोसा ही दे बाहर का खाना न खाने दे.

आलू समोसे (aloo samose recipe in Hindi)

#Shaam
ये आलू समोसा खाने में एकदम बाजार जैसी लगती है और शाम के छोटी भूख के लिए भी एक अच्छा सनैकस है. करोना समय है तो बच्चे को भी घर का बना समोसा ही दे बाहर का खाना न खाने दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4,5 लोग
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1/2 के जीउबले हुएं आलू
  3. सवादानूसारनमक
  4. 5,6लहसुन की कली
  5. 1 चुटकी भरअजवाइन
  6. 1चुटकी भरकलौंजी एक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचहलदि पाउडर
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 50 ग्रामबादाम

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मैदे में नमक, अजवाइन, कलौंजी, और हलका तेल डाल कर सख्त आटा लगा लेंगे.

  2. 2

    और आटा को 10 मिनट सेट होने के लिए रख देंगे तब तक हम आलू की फिलींग बना लेते हैं समोसे के लिए.

  3. 3

    अब उबले हुएं आलू को हम मैसं कर लेंगे फिर उसमें सारे मसाले जो उपर बताया गया है डाल देंगे.

  4. 4

    अब कढ़ाई मे तेल डाल कर उसमें प्याज़ बारीक कटी हुई डाल कर भुने, कटी हुई हरी मिर्च डाल कर भुने, फिर उसमेंआलू के मसाले को भुनेनगे फिर उसमें भुने हुए बादाम भी डाल कर भुने

  5. 5

    जब मसाले अच्छे से भुन जाऐ तो गैस बंद कर दे और आलू की फिलींग को ठंडा होने दें.

  6. 6

    अब हम मैदे के आटे की लोई बना के उसे छोटी पूरी की तरह बेल लेंगे फिर उसमें आलू की फिलिंग भर के समोसे का शेप देकर तैयार कर लेंगे.

  7. 7

    सारे समोसे हम ऐसे ही तैयार कर लेंगे. फिर कढ़ाई मे तेल डाल के र्गम कर लेंगे और सारे समोसे को एक एक कर के तेल में तल लेंगे.

  8. 8

    समोसे को हम मिडीयम आचं पर चलेंगे. तैयार है हमारी घर की बनी सवादिस्स्ट समोसे. इसे चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

कमैंट्स

Similar Recipes