मटर कचौड़ी(Matar kachori recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. स्टफिंग के लिए :
  2. 1 कप मटर दाने
  3. 1आलू छोटे टुकड़े में कटा
  4. 1" अदरक महीन कटी
  5. 1-2हरी मिर्च महीन कटी
  6. 2 बड़े चम्मचबड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी
  7. 1छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  8. 1/8छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/8छोटी चम्मच चीनी
  11. 1/8छोटी चम्मच गर्म मसाला
  12. 1छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  13. 1/8छोटी चम्मच हींग
  14. 1/2छोटी चम्मच जीरा
  15. 1बड़ी चम्मच सरसों का तेल
  16. 1 पानी
  17. 2 कप आटाकचौड़ी डो के लिए :
  18. 1 बड़े चम्मच सूजी
  19. 1/2बड़ चम्मच तेल (मोयन के लिए)
  20. 2बड़ चम्मच धनिया पत्ती कटी
  21. 1छोटी चम्मच नमक
  22. 1/4छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  23. 1छोटी चम्मच सौंफ
  24. 1छोटी चम्मच अजवाइन
  25. 1छोटी चम्मच चिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    स्टफिंग के लिए : मिडियम ऑच पर कुकर में तेल गर्म करें । हींग व जीरा डालकर चटकाएं।

  2. 2

    अदरक व हरी मिर्च मिलाकर कुछ सैंकड भूने आलू व मटर के दाने मिलाकर 30 सैंकड भूने ।अमचूर पाउडर व धनिया पत्ती को छोड़कर शेष सभी सामग्री मिलाए।

  3. 3

    कुछ सैंकड भूने व कुकर का ढक्कन बंद करे व मिडियम ऑच पर एक सीटी आने पर गैस बंद करे ।

  4. 4

    भाप निकलने पर ढक्कन खोले ।अमचूर पाउडर व धनिया पत्ती मिलाकर प्लेट में निकाले।

  5. 5

    कचौड़ी डो के लिए : मिकसिंग बाऊल में आटा व सूजी निकाले।नमक, हल्दी पाउडर, सौंफ व अजवाइन को हाथ से मसलकर व चिली फ्लेक्स मिलाए।

  6. 6

    मोयन मिलाकर, धनिया पत्ती मिलाए। थोड़ा थोड़ा करके पानी मिलाकर आटा गूंधे।

  7. 7

    15 मिनट के लिए ढककर रखे। फिर 1 छोटी चम्मच तेल मिलाकर आटा मसलकर चिकना करे।

  8. 8

    स्टफिंग को चम्मच से मैश करे।

  9. 9

    मनचाहे आकार की लोई तोड़े। बेलन से थोड़ा फैलाकर बड़ा करे। चारों ओर से किनारे पतला करें व बीच मे आवश्यकतानुसार मटर स्टफिंग रखे।

  10. 10

    चारों ओर से किनारे बंद करे व हल्के हाथ से दबा कर फैलाए व कचौड़ी का आकार दे।

  11. 11

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करें । एक एक करके कचौड़ी छोडे। मंदी से मिडियम ऑच पर एक तरफ हल्का सीकने व फूलने पर पलटें।

  12. 12

    उलट पलट कर सब तरफ सुनहरा सीकने पर प्लेट में निकाले। इसी विधि से सभी कचौड़ी तैयार करे

  13. 13

    अचार,चटनी या रायता के साथ गरमागरम मटर कचौड़ी सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes