मेथी मुठिया (Maithi muthia recipe in hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#sf

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. मुठिया के लिए:-
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपबेसन
  4. 1/2 कपसूजी
  5. 1 कपहरी मेथी
  6. 2हरी मिर्ची
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मच अजवाइन
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
  14. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  15. नमक स्वादानुसार
  16. छौंक के लिए
  17. 1शिमला मिर्च
  18. 1हरी मिर्ची
  19. 2प्याज
  20. 2टमाटर
  21. 8-9करी पत्ता
  22. 1 चम्मच सफेद तिल
  23. 1 चम्मच राई
  24. 1/2 चम्मचजीरा
  25. 1/2 चम्मच हींग
  26. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2हल्दी पाउडर
  28. 1नींबू का रस
  29. 3 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा बेसन और सूजी लें, हरी मेथी, हरी मिर्ची को बारीक काट लें। अब आटा बेसन और सूजी में हरी मेथी, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, सौंफ, अजवाइन, गरम मसाला, मोयन का तेल, बेकिंग पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा सा पानी मिलाकर आटा गूंथ लें, लम्बे रोल्स बनाएं, 20 मिनट के स्टीम करने के लिए स्टीमर में रक्खे।

  3. 3

    20 मिनट बाद रोल्स अच्छे से स्टीम हो जाते हैं। अब थोड़ा ठंडा होने पर गोल गोल काट लें।

  4. 4

    प्याज, हरी मिर्ची, शिमला मिर्च और टमाटर को लम्बा काट लें।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें, हींग,राई, सफेद तिल और करी पत्ता का छौंक लगाएं। अब हरी मिर्ची, शिमला मिर्च प्याज़ डालकर भूनें। फिर हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाएं।

  6. 6

    अब इसमें कटे हुए मुठिया मिलाएं, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं, अब ऊपर से टमाटर डालें। टमाटर को ज्यादा गलाने नहीं है। थोड़ी हरी पत्ते वाली प्याज़ से गार्निश करें। तैयार है लजीज मेथी मुठिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes