बेडमी पूरी (Bedmi puri recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#sf

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 3/4 कपसूजी
  3. 1 कपउड़द की दाल (मोटी धुआँस)
  4. 2 चम्मचदरदरी सूखी धनियां
  5. 1 चम्मचसौफ
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल को मिक्सी में पीस कर धुआँस बना लेते है।

  2. 2

    फिर एक बर्तन में आटा व सूजी लेकर इसमे धुआँस डालकर मिक्स कर लेते हैं ।फिर इसमे नमक हींग धनियां लल मिर्च पाउडर व सौफ डाल देते हैं ।

  3. 3

    अब इसमे पानी डालकर इसका नर्म आटा गूथ लेते हैं और फिर इसे ढककर 1/2 घंटे के लिए रख देते हैं ।

  4. 4

    1/2 धन्टे बाद इसमे तेल लगाकर इसे फिर से अच्छे से गूथ लेते है ।और फिर इसकी छोटी छोटी लोई बना गोल गोल पूरी बेल लेते हैं ।

  5. 5

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें पूरी को दोनो तरफ से लाल लाल सेंक लेते हैं ।

  6. 6

    बेडमी पूरी तैयार है इसे गरमागरम आलू टमाटर की सब्ज़ी या फिर मटर पनीर के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes