लौकी का चीला (lauki ka cheela recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Ga4
#Week21
#Bottlegaurd
लौकी बहुत ही अच्छी और हेलथी सब्जी है।ऊपर आज कल बच्चे बिलकुल नही खाते है ।इस लिये मै कुछ नया नया बना कर खिलाती हु ।ये चीला भी मैने नये तरीके से बनाया है ।और इसके साथ चटनी भी ,जो बहुत स्वादिष्ट बना है । आप जरुर बनाये और बताये ।

लौकी का चीला (lauki ka cheela recipe in Hindi)

#Ga4
#Week21
#Bottlegaurd
लौकी बहुत ही अच्छी और हेलथी सब्जी है।ऊपर आज कल बच्चे बिलकुल नही खाते है ।इस लिये मै कुछ नया नया बना कर खिलाती हु ।ये चीला भी मैने नये तरीके से बनाया है ।और इसके साथ चटनी भी ,जो बहुत स्वादिष्ट बना है । आप जरुर बनाये और बताये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
4 लोग।
  1. 1 कपलौकी कीसी हुई
  2. 1प्याज भी कीसा हुआ
  3. 1टमाटर भी कीसा हुआ
  4. 2हरी मिर्ची भी कटी हुई
  5. 2 कपगेहूं का आटा
  6. 2 चमचबेसन
  7. 1 चमचनमक
  8. 1 चमचलाल मिर्ची
  9. 1/2 चमचहल्दी
  10. 1 कटोरीधनिया पत्ती कटी हुई
  11. आवश्यकतानुसार तेल चीले के लिये

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    लौकी,प्याज,टमाटर और हरी मिर्ची सब को को कीस ले ।

  2. 2

    अब 2 कप आटा डाले इसमे, 2 चमच बेसन डाले फिर 1 चमच नमक,1 चमच लाल मिर्ची,1/2 चमच हल्दी,और धनिया पत्ती कटी हुई डाल दे।

  3. 3

    अब इन सब को मिला ले और पानी से घोले थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर चीले का घोल बना ले,5 मिनट ठक कर रख दे ।

  4. 4

    फिर तवे को गरम कर ले और चमच से तेल लगा ले और 2 बड़े चमच ये बैटर डाले फिर बैटर को फैला दे चीले जैसे ।दोनो तरफ से सीम मे अच्छे से सेके और सब बना ले ।

  5. 5

    इसके साथ ये चटनी बहुत ही अच्छी लगती है । 8 देशी टमाटर 4 हरी मिर्ची 8 लहसुन कली और 1 कटोरी धनिया पत्ता सब को पीस ले 1/2 चमच नमक और 1/2 निम्बु का रस मिला ले ।और चटनी तैयार है ।

  6. 6

    तैयार है टेस्टी चीला चटनी ।नाशते मे बनाये और सबको खिलाये ।हेलथी और टेस्टी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes