पनीर दो प्याजा (paneer do pyaza recipe in Hindi)

Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर टुकड़ो में काट कर तल लें,नमक और गरम पानी में 10 मिनट भिगोकर निकाल लें।
  2. 3प्याज बारीक काट लें,और 1 प्याज़ को पेेेेटल्स मेें काट लें।
  3. 2टमाटर बारीक काट लें
  4. 2हरी मिर्च (बीच से चीड़ा लगा देें)
  5. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  7. 1/4 कपदही
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 चम्मचभुना हुआ सौंफ पाउडर
  13. 2तेजपत्ता
  14. 2सूखी लाल मिर्च
  15. 2इलायची 1 बड़ी इलायची 7-8 गोल मिर्च
  16. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  17. 1 छोटी चम्मचसाबूत धनिया (कुटा हुआ)
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारबनाने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    एक पैन गर्म कर 2 चम्मच घी डालें अब इसमें जीरा, तेजपत्ता और साबूत गरम मसाला डालें।

  2. 2

    अब इसमे कटे हुए प्याज़ को डालें फिर अदरक लहसुन पेस्ट को डालकर मिलाए और भूने।

  3. 3

    फिर टमाटर डालकर पकाए।

  4. 4

    दही में सारे मसाले को डालकर मिलाए और इसे भी पैन में डाल दें और इसे 1-2 मिनट तक चलाते रहें।

  5. 5

    जब सारे मसाले अच्छी तरह से भून जाए तो आवश्यकतानुसार पानी डालें और फिर पनीर डालकर पकाए ।

  6. 6

    दूसरे कड़ाही मे 1/2 चम्मच तेल या घी डालें फिर इसमे जीरा डालकर चटकने दें ।

  7. 7

    फिर इसमें कटे हुए प्याज़ के पेटल्स डालकर हल्का पका कर पनीर वाली सब्जी में डालकर 1-2 मिनट पका कर उतार लें।

  8. 8

    पनीर दो प्याजा बनकर तैयार है इसे रोटी या पराठा के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
पर
Follow my page on Facebook⬇️Neelima's Garden of Food
और पढ़ें

Similar Recipes