समोसा (SAMOSA RECIPE IN HINDI)

Vishakha
Vishakha @22oo22
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. 2 चम्मचतेल
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. मसाला बनाने के लिए
  6. 5-6आलू उबला हुआ
  7. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  8. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 2 बड़े चम्मचमटर
  12. 1 चम्मचतेल
  13. 2-3हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. आवश्कता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालें फिर उसमें जीरा हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें

  2. 2

    अब इसमें आलू मटर डालकर चुटकी भर हल्दी और सारे मसाले डाल दें धनिया को भी कूट कर डाल देंगे

  3. 3

    हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दे हमारा मसाला तैयार है

  4. 4

    मैदा अजवाइन तेल डालकर आवश्यकतानुसार पानी डालकर आटा तैयार कर ले।

  5. 5

    अब इसकी छोटी-छोटी लोई तोड़कर पूरी की तरह लंबाई में बेल ले

  6. 6

    अब इसको तिकोने में पानी लगा कर चिपका दें फिर इसमें मसाला भर कर बंद कर दे

  7. 7

    कढ़ाई में तेल गर्म करें फिर इनको मध्यम आंच पर शेक ले। गरमा गरम समोसे तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vishakha
Vishakha @22oo22
पर

Similar Recipes