खस्ता समोसा (khasta samosa recipe in Hindi)

Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
Jaunpur

खस्ता समोसा (khasta samosa recipe in Hindi)

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6आलू (उबला हुआ)
  2. 2 कपमैदा
  3. 2 बड़ा चम्मचतेल
  4. 1 चम्मचपंचफोरन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 बड़ा चम्मचमूंगफली भुनी हुई
  7. 1 बड़ा चम्मचहरी मटर उबली हुई
  8. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1टुकड़ा अदरक का घिसा हुआ
  10. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  11. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार समोसे तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा को एक बड़े से बर्तन में छान लें फिर उसमें नमक अजवाइन और तेल डाल के अच्छे से मिक्स करें फिर पानी की सहायता से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें और 15 से 20 मिनट तक ढक के रख दे।

  2. 2

    तब तक आलू को मैश कर ले और एक पैन में तेल गर्म करके उसमें पंचफोरन का तड़का देंगे फिर उसमें हरी मिर्च डाल दे इसके बाद घीसा हुआ अदरक डाल कर सभी मसाले डाल दे फिर आलू और नमक डाल के मिक्स करें और इसमें मूंगफली और हरी मटर डाल के अच्छे से समोसे की फीलिंग तैयार कर ले।

  3. 3

    अब आटे की लोई लेके रोटी जैसा गोल बेल लें फिर उसे चाकू की सहायता से आधा काट ले ।अब एक टुकड़ा लेके कोन जैसा बना ले अब उसके बीच मे समोसे की फीलिंग भर ले अब दोनों सिरों को पानी की सहायता से चिपका ले,इसी तरह सभी समोसे को तैयार कर ले।

  4. 4

    अब कढ़ाई में समोसे तलने के लिए तेल गरम करेंगे जब तेल अच्छे से गरम हो जाये तो धीमी आंच पर एक बार मे 3 से 4 समोसे डाले और अच्छे से सुनहरा होने तक उलटते पलटते रहे ध्यान रहे समोसे को धीमी आंच पर ही फ्राई करना है।इसी तरह सारे समोसे को धीमी आंच पर अच्छे से फ्राई कर ले और चटनी के साथ गरमा गरम समोसे सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
पर
Jaunpur

कमैंट्स

Similar Recipes