शिमलामिर्च आलू की सब्जी (shimla mirch aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Ws1
शिमला मिर्च और आलू की सूखी सब्जी बहुत चटपटी,स्वादिष्ट और जायकेदार लगती हैं और सभी को बहुत पसंद आती है. आप इसे कभी भी बना सकते हैं.
जब कभी झटपट में आपको स्वादिष्ट और चटपटी सब्जी बनाना हो तो आप बेशक इसे ट्राई करें. इसे बनाना बहुत आसान है और यह जल्दी ही तैयार हो जाती हैं .
शिमलामिर्च में विटामिन और खनिज लवण भी पाए जाते हैं इसमें विटामिन सी, विटामिन ए और बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है. इसमें कैलोरी नहीं होती और यह हमारे वजन को स्थिर रखता है.

शिमलामिर्च आलू की सब्जी (shimla mirch aloo ki sabzi recipe in Hindi)

#Ws1
शिमला मिर्च और आलू की सूखी सब्जी बहुत चटपटी,स्वादिष्ट और जायकेदार लगती हैं और सभी को बहुत पसंद आती है. आप इसे कभी भी बना सकते हैं.
जब कभी झटपट में आपको स्वादिष्ट और चटपटी सब्जी बनाना हो तो आप बेशक इसे ट्राई करें. इसे बनाना बहुत आसान है और यह जल्दी ही तैयार हो जाती हैं .
शिमलामिर्च में विटामिन और खनिज लवण भी पाए जाते हैं इसमें विटामिन सी, विटामिन ए और बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है. इसमें कैलोरी नहीं होती और यह हमारे वजन को स्थिर रखता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

18 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2शिमला मिर्च
  2. 1उबला आलू
  3. 1टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/3 चम्मचअदरक, बारीक- बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/3 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/3 चम्मचसब्जी मसाला/ मिक्स मसाला
  10. 1/3 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1चुटकीहींग
  13. स्वाद अनुसार नमक
  14. 3 चम्मचकुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

18 मिनट
  1. 1

    शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर,अदरक को अच्छी तरह धोकर काट लें. उबले आलू को छीलकर पीस में काट लें

  2. 2

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल को गर्म करें और तेल गरम होने पर हींग, जीरा और अदरक का छौंक लगाए फिर प्याज़ डाल दीजिये. प्याज के लाल होने तक पका लीजिए फिर टमाटर डाल दीजिए

  3. 3

    अब शिमलामिर्च डालकर पकाएं

  4. 4

    अब बताए गए सभी मसालों और नमक को डालिए और सब को अच्छी तरह मिक्स कर 1 से 2 मिनट पका लीजिये.

  5. 5

    अब उबले आलू भी डालें और सब को मिक्स कर 4 से 5 मिनट पका लीजिए.

  6. 6

    हमारी चटपटी और स्वादिष्ट शिमला मिर्च आलू की सब्जी तैयार है.

  7. 7

    इसे सर्विस डिश में निकाल लीजिए. यह सब्जी झटपट बन जाती है और खाने में स्वादिष्ट भी लगती है.

  8. 8

    आप इसे पूड़ी, परांठे,चपाती,नॉन आदि किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (44)

Similar Recipes