होममेड पिज़्ज़ा (homemade pizza recipe in Hindi)

Chef Soumya Soni Verma
Chef Soumya Soni Verma @cook_30391451
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4:45 mins
पिज़्ज़ा
  1. (आवश्कता अनुसार)कॉफी वाले मग से मैदा ले ले
  2. 1 चम्मचइश्क
  3. आवश्यकतानुसार स्वीट कॉर्न
  4. 1प्याज
  5. 1हरी लाल शिमला
  6. 1 चम्मचचीज़
  7. 1 चम्मच मेयोनेज़
  8. 1 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  9. 1 चम्मचटमाटर चिली सॉस
  10. 1 चम्मच शेजवान सॉस
  11. 1 चुटकीभर नमक
  12. 1 चम्मचवाटर वन
  13. 1 चम्मचऑरेगैनो
  14. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

4:45 mins
  1. 1

    पिज़्ज़ा बेस पहले सबसे पहले बनाएं

  2. 2

    स्क्रैप होती है किचन में रोटी भेजते हैं उस पर मैदा पलटा दें और थोड़ा गुनगुना पानी में यीस्ट को खोलें

  3. 3

    इसके बाद चुटकी भर नमक और चीनी हल्का सा डालने के बाद उसको हल्के से पहले तो बोलते नहीं लगाना है उंगली की सहायता से मिस करना है और हथेली की सहायता से उसको अच्छी तरीके से घूमना है पूरी दम लगा कर जब तक वह पिज़्ज़ा डो लगाना है और 5 मिनट के लिए ओटीजी को प्रेरित करके उसके अंदर रख देना है तो वह अपने आप भूल जाएगा

  4. 4

    अब सारी सब्जियों को पिज़्ज़ा वाली सब्जियां अलग करती है और अलग तरीके से भी करती हैं तो उनको प्रॉपर अच्छे से काट ले अलग-अलग और फिर एक पहले उसमें बटर डाले 1 टीस्पून और फिर सब को 5 मिनट के लिए फ्राई कर लें और सारी सब्जियां साइड में लगा कर रख दे

  5. 5

    आप पिज़्ज़ा बेस को देख ले वह भूल गया होगा उसको निकालकर ओटीजी की प्लेट में हाथों की सहायता से बुलाई देकर पिज़्ज़ा किस किस देश में रखकर

  6. 6

    हल्का सा बटन लगाएं मेयोनेज़ चीज़ पिज़्ज़ा सॉस टमाटर सॉस शेजवान सॉस अब थोड़ा चीज़ डालें उसमें और फिर सारी सब्जियों को अच्छी तरीके जिसमें लगा दें और लगाने के बाद ऊपर से भर भर के चीज़ डालें और फिर ओटीजी में 15 से 20 मिनट के लिए फ्री हिट करके रख दे और फिर गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Soumya Soni Verma
Chef Soumya Soni Verma @cook_30391451
पर

Similar Recipes