मम्मी की रेसिपी- मूली आलू की थेचवानी(उत्तराखंड)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#SW
#Week2
मेरी मम्मी की पसंदीदा तो बहुत सी रेसिपी थी पर उनमें से एक थी उत्तराखंड की" मूली आलू थेचवानी"! हम सब भाई बहन को बहुत ही पसंद है वैसे तो मां के हाथ में जादू की छड़ी थी ,कुछ भी बना दे हमको बहुत पसंद आता था! कोविड़ महामारी ने हमसे हमारी मम्मी और मम्मी के हाथों का स्वाद ही छीन लिया कुमाऊ का खाना अभी पूरे भारत में नहीं फैला है ,लेकिन जो उत्तराखंडी होते हैं वह जरूर बनाते हैं! थेच का मतलब होता है" कूटना" और वानी का मतलब होता है "रसेदार सब्जी" जो सिलबट्टे पर कूटकर बनाई जाती है इसका स्वाद ही ऐसे आता है लेकिन मेरी ससुराल में इसें कद्दूकस करके बनाया जाता है अगर आप इसे पहाड़ी मूली से बनाएं तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता है!

मम्मी की रेसिपी- मूली आलू की थेचवानी(उत्तराखंड)

#SW
#Week2
मेरी मम्मी की पसंदीदा तो बहुत सी रेसिपी थी पर उनमें से एक थी उत्तराखंड की" मूली आलू थेचवानी"! हम सब भाई बहन को बहुत ही पसंद है वैसे तो मां के हाथ में जादू की छड़ी थी ,कुछ भी बना दे हमको बहुत पसंद आता था! कोविड़ महामारी ने हमसे हमारी मम्मी और मम्मी के हाथों का स्वाद ही छीन लिया कुमाऊ का खाना अभी पूरे भारत में नहीं फैला है ,लेकिन जो उत्तराखंडी होते हैं वह जरूर बनाते हैं! थेच का मतलब होता है" कूटना" और वानी का मतलब होता है "रसेदार सब्जी" जो सिलबट्टे पर कूटकर बनाई जाती है इसका स्वाद ही ऐसे आता है लेकिन मेरी ससुराल में इसें कद्दूकस करके बनाया जाता है अगर आप इसे पहाड़ी मूली से बनाएं तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनट
३-४ लोग
  1. मूली 1 बड़ी
  2. 2आलू
  3. 1 टेबल स्पूनपहाड़ी जाखिया या जीरा
  4. लहसुन 8-10 कलियां
  5. 1 इंचअदरक
  6. 2-3टमाटर
  7. पानी आवश्यकतानुसार
  8. 1-2हरी मिर्च
  9. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 चुटकीहींग
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 3 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  14. चम्मचकशमीरी लाल मिर्च डेढ़
  15. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली और आलू को छीलकर मोटा मोटा काट ले फिर उसे सिलबट्टे पर रखकर मोटा मोटा कूट लें (आप कद्दूकस भी कर सकते हैं) पर स्वाद कूटकर ही आता है! लहसुन और अदरक को भी कूट लें टमाटर को बारीक काट लें!

  2. 2

    अब एक कढ़ाई ले उसे गैस पर रखें इसमें सरसों का तेल डालकर गर्म करें अब इसमें जीरा या जाखिया डालें जब यह चटकने लगें तो हींग ड़ालें,इसके बाद अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालकर चलाएं फिर इसमें टमाटर और सभी सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से भूनें फिर इसमें मूली आलू का मिश्रण डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें,फिर इसे ५-१० मिनट ढ़क कर ऐसे ही पकाएं!

  3. 3

    इसके बाद इसमें दो कप पानी डालकर उबलने दें और उबाल आने पर 10:15 मिनट और पकाएं पानी आवश्यकतानुसार डालें, ज्यादा रस ना बनाएं यह लटपटा अच्छा लगता है गैस बंद कर दें !आपकी मूली आलू थेचवानी तैयार है, इसे हरे धनिए से सजाएं और गरमा गरम चावल के साथ परोसें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes