मूली स्टिर फ्राई (Mooli stir fry recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#Winter2 : #Weekend2
#मूलीसब्जी
यदि मूली को उबालने के स्थान पर भाप में पकाकर व स्टिर फ्राई किया जाए तो सभी पौष्टिक तत्व नष्ट होने से बचाव किया जा सकता है । राजस्थानी बोल चाल में इसे मूली के कप्पे कहा जाता है जिसे बिना मूली के पत्ते से बनाया जाता है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे हम एक बार बनाकर फ्रिज में एक सप्ताह तक स्टोर कर सकते हैं और यदि मूली को स्टीम करने के बाद इसी तरह ज्यादा तेल में अचारी मसाले मिलाकर मंदी ऑच पर भूने तो इंस्टेंट अचार भी तैयार कर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

मूली स्टिर फ्राई (Mooli stir fry recipe in Hindi)

#Winter2 : #Weekend2
#मूलीसब्जी
यदि मूली को उबालने के स्थान पर भाप में पकाकर व स्टिर फ्राई किया जाए तो सभी पौष्टिक तत्व नष्ट होने से बचाव किया जा सकता है । राजस्थानी बोल चाल में इसे मूली के कप्पे कहा जाता है जिसे बिना मूली के पत्ते से बनाया जाता है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे हम एक बार बनाकर फ्रिज में एक सप्ताह तक स्टोर कर सकते हैं और यदि मूली को स्टीम करने के बाद इसी तरह ज्यादा तेल में अचारी मसाले मिलाकर मंदी ऑच पर भूने तो इंस्टेंट अचार भी तैयार कर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 किलो बिना पत्ते की मूली
  2. 1टमाटर छोटे टुकड़े में कटा
  3. 2 चम्मचधनिया पत्ती कटी
  4. 1" अदरक महीन कटी
  5. 4हरी मिर्च या स्वादानुसार लम्बाई में कटी
  6. 1छोटी चम्मच अजवाइन
  7. 1छोटी चम्मच सौंफ
  8. 1/8छोटी चम्मच हींग
  9. 1 बड़ी चम्मच सरसों तेल
  10. 1छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचछोटी चम्मच चिली फ्लेक्स
  12. 1/8 चम्मचछोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचछोटी चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1बड़ी चम्मचबड़ी चम्मच अमचूर पाउडर
  15. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूली को धोकर,खुरचे व गोल कप्पे (स्लाइस) काटकर तैयार करे।

  2. 2

    स्टीम के लिए : स्टीमर ले या कढ़ाई में पानी उबालें व छलनी रखकर मूली के कप्पे फैलाकर ढककर मिडियम ऑच पर भाप में पकाए।

  3. 3

    5 मिनट बाद चेक करें पारदर्शी होने पर गैस बंद करे व प्लेट में निकाले ।

  4. 4

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करें । अजवाइन, हींग, सौंफ मिलाकर चटकाएं व अदरक व हरी मिर्च मिलाकर 10 सेकेंड भूने।

  5. 5

    मंदी ऑच पर हल्दी पाउडर व मूली के कप्पे मिलाकर चलाए व 1-2 मिनट भूने।टमाटर के टुकड़े मिलाकर 30 सैंकड भूने।

  6. 6

    नमक, धनिया पाउडर, चिली फ्लेक्स, अमचूर पाउडर मिलाकर कुछ सेकेंड भूने।धनिया पत्ती मिलाकर चलाए व गैस बंद करे

  7. 7

    सर्विग के लिए मूली के कप्पे तैयार है। सर्विग प्लेट में निकाले ।

  8. 8

    साइड डिश के रूप में लंच या डिनर में सर्व करें या फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes