मसाला खिचड़ी

Poonam mittal
Poonam mittal @Poonam6
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरीदाल
  3. आवश्यकतानुसार तुवर दाल, मूंग दाल
  4. 1शिमला मिर्ची
  5. 1टुकड़ा गोभी का
  6. 1टमाटर
  7. 2प्याज़
  8. 8लहसुन की कलिया
  9. 4हरी मिर्ची
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    दाल चावल को धो लेना हैं सब्जी को कट कर लेना हैं

  2. 2

    अब गैस पर एक कुकर को रखेंगे फिर ऑयल को डाल देना हैं फिर मिर्ची लहसुन और प्याज़ को डाल कर हल्का लाल कर लेना हैं फिर टमाटर को डाल कर 1 मिनट भुज लेना हैं अब गोभी शिमला मिर्ची और मटर को डाल कर भुज लेना हैं हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर नमक सबको डाल कर मिला देना हैं

  3. 3

    अब चावल दाल को डाल कर 1 मिनट तक भुज लेना हैं फिर जरूरत के अनुसार पानी को डाल देना हैं फिर कुकर को कवर कर देना हैं और 2-3 सिटी लगा देना हैं

  4. 4

    अब गरमा गरम मसाला खिचड़ी तैयार हैं इसे दही या छाछ के साथ सर्व करें बहुत टेस्टी लगता हैं और खाने मे भी हेल्दी हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam mittal
पर

कमैंट्स

Similar Recipes