छोला भटूरा

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

छोला भटूरा भारतीय उत्तरी क्षेत्र में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है यह एक स्वादिष्ट कॉम्बो व्यंजन है जो मसालेदार और स्वादयुक्त काबुली चना मसाला और मैदे की डीप फ्राइड पूरी के साथ बनाया जाता है इसे आप ब्रेकफास्ट या लंच डिनर में भी खा सकते हैं भटूरे को अधिकतर मैदे में बेकिंग पाउडर और दही डालकर फुलाते हैं इसमें मैदे के साथ गेहूं का आटा या सूजी डालकर बनाते हैं पर आज मैने इसमें यीस्ट डालकर बनाया है यह ज्यादा देर तक मुलायम बने रहते हैं और इसे फ्राई करने पर अंदर ऑयल नहीं भरता है ।
#CA2025
#Week16
#छोला भटूरा
#डिनर इन्नोवेशंस
#Cookpafindia

छोला भटूरा

छोला भटूरा भारतीय उत्तरी क्षेत्र में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है यह एक स्वादिष्ट कॉम्बो व्यंजन है जो मसालेदार और स्वादयुक्त काबुली चना मसाला और मैदे की डीप फ्राइड पूरी के साथ बनाया जाता है इसे आप ब्रेकफास्ट या लंच डिनर में भी खा सकते हैं भटूरे को अधिकतर मैदे में बेकिंग पाउडर और दही डालकर फुलाते हैं इसमें मैदे के साथ गेहूं का आटा या सूजी डालकर बनाते हैं पर आज मैने इसमें यीस्ट डालकर बनाया है यह ज्यादा देर तक मुलायम बने रहते हैं और इसे फ्राई करने पर अंदर ऑयल नहीं भरता है ।
#CA2025
#Week16
#छोला भटूरा
#डिनर इन्नोवेशंस
#Cookpafindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनिट्स
2 या 3 सर्विंग
  1. छोला के लिए सामग्री
  2. 250 ग्रामकाबुली चना
  3. 2प्याज बारीक कटे हुए
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 2 बड़े चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  6. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचछोला मसाला पाउडर
  10. 1 इंचटुकड़ा दालचीनी
  11. 2तेजपत्ता
  12. 2बड़ी चम्मच हरी धनिया पत्ती बारीक कटी
  13. नमक स्वादानुसार नमक
  14. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल
  15. भटूरा के लिए सामग्री
  16. 250 ग्राममैदा
  17. 150 ग्रामहल्का गरम पानी
  18. 1 छोटी चम्मचयीस्ट
  19. 1 छोटी चम्मचपिसी चीनी
  20. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  21. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  22. 1/2बड़ी चम्मच रिफाइंड ऑयल
  23. रिफाइंड ऑयल भटूरा फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

60 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चने को कई बार पानी से धोकर पर्याप्त पानी डालकर रात भर के लिए भिगो दें

  2. 2

    अगले दिन फिर से उसे धोकर कुकर में डालकर नमक डालकर तथा आवश्यकतानुसार पानी मिला कर उबाल लें अब पहले भटूरे का आटा तैयार कर लें इसके लिए 150 ग्राम हल्के पानी में में यीस्ट और चीनी मिलाकर यीस्ट को एक्टिवेट होने के लिए 10 मिनिट के लिए रख दें

  3. 3

    फिर मैदे को छानकर फूड प्रोसेसर में डालें इसमें नमक बेकिंग पाउडर मिलाएं फिर एक्टिवेटेड यीस्ट मिलाएं

  4. 4

    रिफाइंड ऑयल मिलाएं और फूड प्रोसेसर में भटूरे का डो तैयार कर लें इसे एक कांच के बाउल में निकाल लें और फिर ढंक कर 1/2 घंटे के लिए रख दें अब छोला बना लें

  5. 5

    छोला बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें छोले तो हमने कुकर में उबाल लिए थे अब गैस की आंच पर एक पैन में ऑयल गरम करें इसमें दालचीनी का टुकड़ा और तेजपत्ता डालें फिर बारीक कटा प्याज़ डालकर लाल करें फिर इसमें बारीक कटा टमाटर डालें

  6. 6

    जब टमाटर थोड़ा नरम हो जाए तो इसमें हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें इसे कलछी से मिलाएं फिर लहसुन अदरक का पेस्ट डालें इसे थोड़ी देर भूने फिर उबले हुए काबुली चने डालें

  7. 7

    अब इसमें गरम मसाला और छोला मसाला पाउडर मिलाएं भलीभांति मिलाएं छोला मसाला आप स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं आवश्यकतानुसार पानी डालकर थोड़ी देर उबालें जिससे सभी मसाले छोले में भली प्रकार एब्जॉर्ब हो जाए फिर धनिया पत्ती डालकर गैस बंद कर दें ।

  8. 8

    अब तक भटूरे का आटा फूलकर तैयार हो गया है इसमें से एक बड़ी लोई तोड़ कर गोल गोल पूरी के आकार में बेल लें और गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें तेल के तेज गरम होने पर ही बेली हुई पूरी डालकर भटूरा फुलाएं एक तरफ लाल हो जाने पर इसे पलटें और दोनों तरफ से भटूरे को लाल फ्राई हो जाने पर पेपर नैपकिन पर निकाले

  9. 9

    इसी प्रकार सभी भटूरे सेंक लें और स्वादिष्ट गरमा गरम छोला भटूरा ब्रेक फास्ट लंच या डिनर में सर्व करें।

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes