घीया के कोफ्ते करी

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#CA2025
#Week16
घीया की सब्जी तो कई तरह से बनती है पर जब स्पेशल डिनर प्लान करते है तो सब्जी को कुछ अलग तरह से बनाते है। इसलिए आज के डिनर में घीया के कोफ्ता करी बनाई है।
#डिनर इनोवेशंस

घीया के कोफ्ते करी

#CA2025
#Week16
घीया की सब्जी तो कई तरह से बनती है पर जब स्पेशल डिनर प्लान करते है तो सब्जी को कुछ अलग तरह से बनाते है। इसलिए आज के डिनर में घीया के कोफ्ता करी बनाई है।
#डिनर इनोवेशंस

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35, 40 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. कोफ्ता
  2. 500 ग्रामघिया
  3. 1/4 कटोरीमैश पनीर
  4. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा प्याज
  5. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी अदरक हरी मिर्च
  6. 2 बड़े चम्मचभुना बेसन
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  9. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  10. 1 चम्मचधनिया पावडर
  11. तलने के लिए तेल
  12. करी
  13. 4बड़े टमाटर बड़े कटे हुए
  14. 2प्याज बड़े कटे हुए
  15. 1 चम्मचमूंगफली
  16. 1 चम्मचकाजू
  17. 3हरी इलायची
  18. 1बड़ी इलायची
  19. 4,5लौंग
  20. 1दालचीनी
  21. 1तेज़ पत्ता
  22. 5,6पेपर कॉर्न
  23. 2हरी मिर्च
  24. 1अदरक का पीस
  25. 2 चम्मचसौंफ
  26. 1 चम्मचबटर
  27. 1/2 ग्लासपानी
  28. 1/4 चम्मचचीनी
  29. 1 बड़ा चम्मचतेल या घी
  30. 1/2 चम्मचहल्दी
  31. 1बड़ा चम है धनिया पाउडर
  32. 1 चम्मचदेगी मिर्च

कुकिंग निर्देश

35, 40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले घीया को घिस कर उबलते पानी में e मिनट बॉयल करें फिर छलनी में दलजीत ठंडा करें। स्लाइस में कटे प्याज और टमाटर निकालें।

  2. 2

    खड़े मसालें निकालें। एक कुकर में करी की सभी सामग्री डालकर 2 सीटी दें। ठंडा कर के बारीक ब्लेंड करें। घीया का पानी निचोड़ दें।

  3. 3

    एक बाउल में कोफ्ते की सभी सामग्री को मिक्स करें।

  4. 4

    अच्छे से मिक्स कर के गरम तेल में मीडियम आंच पर सुनहरा फ्राई करें। एक चम्मच तेल में जीरा डाले।

  5. 5

    ब्लेंड की हुई प्युरी डालें। कसूरी मेथी क्रश कर के डालें। हल्दी मिर्च और धनिया पावडर डालें। भूनें।मलाई डालकर भूनें।

  6. 6

    पानी और नमक डालकर ग्रेवी सेट करें। कोफ्ते डालकर 1 मिनट पका कर गैस बंद करें। सर्व करते समय क्रीम और हरे धनिए से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

कमैंट्स

Similar Recipes