शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बडा फूलगोभी
  2. 4-5टमाटर
  3. 3हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1"अदरक का टूकडा
  6. 1प्याज बारीक कटी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1. 1/2चम्मचधनिया सौफ पाउडर
  9. 1चम्मच किचन किंग मसाला
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. चुटकीभर हींग
  12. 1चम्मच जीरा
  13. 1बडा चम्मच तेल
  14. बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गोभी को अच्छे से धोकर काट ले।

  2. 2

    अब मिक्सर जार मे कटे टमाटर, हरी मिर्च औऱ अदरक डाल कर पेस्ट बना ले।

  3. 3

    अब कढाई मे तेल गरम करें ।

  4. 4

    गरम तेल मे हींग व जीरा तडका ले।

  5. 5

    अब बारीक कटी प्याज डाल कर भूने।

  6. 6

    अब गरम मसाले को छोड़ कर सभी मसाले एड करें औऱ.5सेकेंड के लिए भून ले।

  7. 7

    अब टमाटर पेस्ट एड करें औऱ तेल अलग होने तक चलाते हुए भूने।

  8. 8

    मसाला भूनने पर उसमें गोभी को अच्छे से मिलाए औऱ ढक कर धीमी आंच पर पकाए औऱ बीच बीच मे चेक करें ।

  9. 9

    जब गोभी गल जाए तो गैस बन्द करें,गरम मसाला औऱ हरा धनिया डाल कर मिलाए।

  10. 10

    अब तैयार सब्जी को रोटी, पराठे या पूरी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes