सूजी मावा मोदक (Sooji Mawa Modak recipe in hindi)

Rajeshwari Mathur
Rajeshwari Mathur @cook_8799366
Pune

फ्रेंड्स हैप्पी गणेश चतुर्थी टू एवरीवन!!आज मैंने गणेशजी के भोग में सूजी मावे के मोदक लड्डू बनाये. इसकी रेसिपी आप सभी से शेयर कर रही हु.

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4-5 सर्विंग्स
  1. 1 कपसूजी (रवा)
  2. 1 कपमावा (खोया)
  3. 1 कपशक़्कर (पीसी हुई चीनी/बुरा)
  4. 2 टेबल चम्मचघी
  5. 6-8इलाइची
  6. 10-12बादाम (बारीक कटा)
  7. 10-12काजू (बारीक कटा)
  8. 10-12पिस्ता (बारीक कटा)
  9. 10-12किशमिश (बारीक कटा)

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक बड़े बाउल में सूजी और मावा दोनों को मिक्स करें और दोनों हाथ से मसल दें और बड़े छेद वाली छलनी से छान लें.

  2. 2

    अब एक कुकर में 1 गिलास पानी गरम करें और इस मिक्सचर को स्टील के एयर टाइट बॉक्स में डालें और बॉक्स बंद करके कुकर में रखें. कुकर की 4-5 सिटी ले लें (तेज़ आंच पर) और उससे कुछ टाइम रहने दें.

  3. 3

    अब इस मिक्सचर को बॉक्स से दूसरे बाउल में निकाल लें और थोड़ा ठंडा होने दें.

  4. 4

    अब इससे फिर से छलनी से छान लें और इसमें गरम किया हुआ घी मिलाएं और पीसी हुई शक्कर या बुरा मिलाएं.

  5. 5

    इसमें इलाइची का पावडर मिलाएं और सभी डॉयफ्रुइट्स का मिक्सचर मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें.

  6. 6

    अब इससे हाथ से मोदक का शेप दे दें.

  7. 7

    लीजिये गणेशजी के भोग लगाने के लिए मोदक तैयार है. गणपति बाप्पा मौरया!!

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

Cook Today
Rajeshwari Mathur
Rajeshwari Mathur @cook_8799366
पर
Pune

Similar Recipes