छोले भटूरे (Chole Bhature recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#grand #Street
छोले भटूरे भारत का एक फेमस और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड हैं .इसे आप लंच या डिनर में भी बना सकते हैं. वैसे तो यह पंजाब की डिश हैं पर आज अपने स्वाद के कारण देश - विदेश में भी बहुत लोकप्रिय हैं .इसे काबुली चने से बनाया जाता हैं,जो प्रोटीन का एक बहुत बड़ा स्रोत है.आइए देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं|

छोले भटूरे (Chole Bhature recipe in Hindi)

#grand #Street
छोले भटूरे भारत का एक फेमस और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड हैं .इसे आप लंच या डिनर में भी बना सकते हैं. वैसे तो यह पंजाब की डिश हैं पर आज अपने स्वाद के कारण देश - विदेश में भी बहुत लोकप्रिय हैं .इसे काबुली चने से बनाया जाता हैं,जो प्रोटीन का एक बहुत बड़ा स्रोत है.आइए देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामछोले
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 2 टेबल स्पूनछोले मसाला
  5. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1खड़ी इलायची (बड़ी)
  8. 1-2लौंग
  9. 1पिंच हींग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. स्वाद के अनुसार नमक
  12. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी (साबूत)
  13. 1 टुकड़ाअदरक
  14. 2-3लहसुन की कली
  15. आवश्यकतानुसार तेल
  16. आवश्यकतानुसार कसूरी मेथी (ऐच्छिक)
  17. आवश्यकतानुसार कटी हरी धनिया और प्याज के छल्ले सजावट के लिए
  18. भटूरे के लिए सामग्री-
  19. 1 कपमैदा
  20. 2-3 टेबल स्पूनसूजी /रवा
  21. 3-4 टेबल स्पूनदही
  22. 1/2 टेबल स्पूनबेकिंग पाउडर-
  23. स्वादानुसारनमक
  24. चीनी - बहुत हल्का
  25. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    छोले को साफ कर लीजिए.उसे रात भर या 5- 6 घंटे के लिए भिगो दीजिए. जब छोले फूल जाए तो बड़ी इलायची, साबुत दालचीनी,लौंग और चायपत्ती की पोटली (1 टी बैग) के साथ उबाल लीजिए.

  2. 2

    अब अदरक,लहसुन, प्याज, टमाटर को पीस कर पेस्ट बना लीजिए.

  3. 3

    अब कड़ाही में तेल डालकर उसके गर्म होने पर हींग,जीरा फिर तैयार पेस्ट को डालकर अच्छे से पक जाने तक भून लीजिए.अब उसमें छोले मसाला, धनिया पाउडर, मिर्च, नमक डालकर1 मिनट और भूनकर उसमें उबले छोले डालकर 1 सीटी लगा लीजिए.

  4. 4

    तैयार छोले पर हरी धनिया गार्निश कर दीजिए और प्याज के छल्लों से सजा दीजिए.

  5. 5

    भटूरे के लिए मैदा और सूजी को छान लीजिए.मैदे में दही,नमक, चीनी,सूजी,बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए.गुनगुने पानी से नरम आटा गूथ लीजिए. इस आटे को 2 घंटे के लिए कवर कर रख दीजिए.

  6. 6

    2 घंटे के बाद इसे पूरी की तरह एकसार बेल लीजिए.एकदम तेज आंच पर भटूरों को कलछी से हल्का दबाकर फुलाइए.दोनों तरफ हल्का बॖाउन होने तक तलें.

  7. 7

    अब इसी तरह बाकी भटूरे बनाकर तल लीजिए और छोले तथा सलाद के साथ गर्मागर्म परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes