अरबी पत्ती की कढ़ी (Arbi patti ki kadhi recipe in hindi)

Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE
Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE @cook_20542913
Ch
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामउड़द दाल
  2. 4-5नग कोचई पत्ती
  3. 1 लीटरछाछ (मही या दही)
  4. 5-6कड़ी पत्ती
  5. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1 चाय चम्मच लाल मिर्च फ्लेक्स
  7. 1 चाय चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल को 4-5 घंटे पहले भिगोकर कर रखे कोचई पत्ती को धोकर रखे।

  2. 2

    अब गीली उड़द दाल को मिक्सी में डालकर पीस ले

  3. 3

    पिसी उड़द दाल में लाल मिर्च फ्लेक्स और नमक डालकर मिक्स कर ले। और कोचई पत्ती में पिठी का लेप कर लोग मोड़ ले। सभी उसी प्रकार कर ले।

  4. 4

    अब गंजी में पानी गर्म कर, उसके ऊपर छेद वाली बर्तन में पिठी से लेप कोचई पत्ती को रख कर ऊपर से थाली को ढंक दे।

  5. 5

    पकने के बाद अलग निकाल कर रख ले और चाकू की सहायता से छोटे छोटे पीस बना ले।

  6. 6

    गैस में तवा गर्म होने पर मुंगफल्ली तेल एक चाय चम्मच डालकर लेप कर दे। काटी गई छोटे छोटे तुकटे को रख कर तल ले।

  7. 7

    थोड़ी बची हुई पिठी में एक लीटर छाछ को डालकर मिक्स कर ले और ऊपर से स्वादानुसार नमक लाल मिर्च फ्लेक्स, धनिया पावडर, हल्दी पावडर, को मिक्स कर ले। अब कढ़ाई में मुंगफल्ली तेल गर्म होने पर जीरा और कड़ी पत्ती का छौंक लगाये और मिक्स की गई छाछ का तड़का लगाये।

  8. 8

    छाछ उबलने कर तली हुई पिस को डालकर पका ले..

  9. 9

    ठण्डा होने पर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE
पर
Ch

Similar Recipes