स्टफ्ड अनियन रिंग (Stuufed onion ring recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#sep
#pyaz
आज मैंने थीम के लिए स्टफ्ड अनियन रिंग बनाये हैं, इसमें मैंने पनीर और आलू की फिलिंग की है. ये बहुत ही शानदार बनी हैं।

स्टफ्ड अनियन रिंग (Stuufed onion ring recipe in hindi)

#sep
#pyaz
आज मैंने थीम के लिए स्टफ्ड अनियन रिंग बनाये हैं, इसमें मैंने पनीर और आलू की फिलिंग की है. ये बहुत ही शानदार बनी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30मिनट
4लोग
  1. 2बड़े आकार के प्याज़
  2. फिलिंग के लिए -
  3. 1/4 कपघिसा पनीर
  4. 1/2 कपउबले और मसले आलू
  5. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 2-3 टेबल स्पूनभुने और दरदरे पिसे मूंगफली के दाने
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 1 चुटकीअमचूर पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. कोटिंग के लिए -
  13. 2 टेबल स्पूनमैदा
  14. 1 चुटकीनमक
  15. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. आवश्यकतानुसारपानी
  17. 1/2 कपब्रेड क्रम्ब्स
  18. 1 टेबल स्पूनबारीक़ कटा हरा धनिया
  19. आवश्यकतानुसारतेल शैलो फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

25-30मिनट
  1. 1

    प्याज़ को छीलकर 1/2इंच मोटाई के रिंग्स में काट लें और अंदर का भाग निकाल दें.

  2. 2

    फिलिंग की सभी सामग्री मिला लें और प्याज़ के रिंग के अंदर फिलिंग सेट कर टिक्की जैसी बना लें.

  3. 3

    एक कटोरी में मैदा, नमक, कशमीरी लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा पानी मिलाकर पतला घोल बना लें। प्याज़ की स्टफ्ड रिंग घोल में डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में कोट कर लें.

  4. 4

    एक नॉनस्टिक पैन में 2-3टेबल स्पून तेल गर्म कर स्टफ्ड रिंग्स को पलट पलटकर सुनहरा होने तक तल लें।

  5. 5

    गरमा गर्म स्टफ्ड अनियन रिंग्स को टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes