पंजाब का छोले और भटूरे (punjab ka choke aur bhature recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar

#ebook2020
#state9
ऐसे तो छोले भटूरे पंजाब का ही प्रसिद्ध व्यंजन है और हम लौंग भी इसे अपने अपने स्टाइल में बनाकर खाते हैं और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

पंजाब का छोले और भटूरे (punjab ka choke aur bhature recipe in Hindi)

#ebook2020
#state9
ऐसे तो छोले भटूरे पंजाब का ही प्रसिद्ध व्यंजन है और हम लौंग भी इसे अपने अपने स्टाइल में बनाकर खाते हैं और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाबुली चना
  2. 3प्याज
  3. 6-7लहसुन की कलीयाँ
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2हरी इलायची
  6. 2बड़ी इलायची
  7. 7-8काली मिर्च
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 3-4जावित्री
  10. 2फूल चकरी
  11. 1/6 कपसरसो तेल
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचछोला मसाला
  16. 1 चम्मचगरम मसाला पेस्ट या पाउडर
  17. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. भटूरे के लिए सामग्री
  20. 1 कपमैदा
  21. 1/2 चम्मचनमक
  22. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  23. 1/2 कपदही
  24. आवश्यकतानुसारछानने के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले काबली चने को 7 से 8 घंटा के लिए पानी में डालकर फूलने के लिए रख दें और प्याज,लहसुन अदरक को कट कर ले अब कुकर में काबली चना,एक कप पानी और नमक डालकर 6-7 सिटी लगा ले धिमी आँच पर।

  2. 2

    अब एक बर्तन मे मैदा,नमक, बेकिंग पाउडर और दो चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स करके दहीं के साथ गूदं कर आधे घंटे के लिए ढ़क कर रख दें।

  3. 3

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ा कर चार चम्मच तेल डालकर प्याज, लहसुन, अदरक और सारे खड़े मसाला डाल कर दो मिनट तक भुनकर ठंडा होने दे अब मिक्सर में डाल कर पेस्ट बना ले।

  4. 4

    अब फिर से गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर सात से आठ चम्मच तेल डालकर जीरा,दो जावित्री और तेजपत्ता का फोरन डालकर तीस सेकंड के लिए चटकने दें उसके बाद प्याज़ वाली पेस्ट को डाल कर तीन से चार मिनट तक भुन ले मीडियम आँच पर अब सारे मसाला पाउडर को डालकर भुन ले धीमी आँच पर तेल छोड़ने तक।

  5. 5

    अब उबले हुए छोले को डालकर एक मिनट के लिए भुन कर आवश्यकतानुसार जितनी ग्रेवी बनानी है उतनी पानी डाल कर पाँच मिनट तक पकने दें।

  6. 6

    अंत में धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दे अब भटूरे के लिए फिर से गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाकर तेल डालें और अच्छे से गर्म होने दे जब गरम हो जाए तो गैस का फेल्म लो कर दें अब भटूरे वाले आटे को एक बार अच्छे से मिक्स करके आलू के आकार का लोई बना कर बेल ले अब डीप फ्राई कर ले इसी तरह से सारे भटूरे तैयार कर लें।

  7. 7

    छोले और भटूरे दोनों तैयार है सर्व करने के लिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes