खजूर इमली की खट्टी मीठी चटनी (khajur imli chutney recipe in hindi)

पुनम साहू
पुनम साहू @cook_26077722
नालासोपारा

#GA4
#Week4
बहुत ही टेस्टी और हर जगह काम आने वाली होती है चाहे आप चाट बना लो चाहे अब भेलपुरी बना लो दही भल्ले बना लो

खजूर इमली की खट्टी मीठी चटनी (khajur imli chutney recipe in hindi)

#GA4
#Week4
बहुत ही टेस्टी और हर जगह काम आने वाली होती है चाहे आप चाट बना लो चाहे अब भेलपुरी बना लो दही भल्ले बना लो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मि
2 लोग
  1. 15गिले खजूर
  2. 1छोटी कटोरी इमली
  3. 2 चम्मचगुड़
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. थोड़ा सा काला नमक
  6. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मि
  1. 1

    सबसे पहले हम खजूर इमली और गुड़ को डालकर थोड़े से पानी में डालकर उबाल लेने

  2. 2

    ऐसा लगेगा कि आप खजुर पक गए हैं उसे निकालकर ठंडा कर लेंगे और उसके अंदर की बिया निकाल कर फेंक देंगे जब वह अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो उसे मिक्सर में एक कप पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लेंगे पिसने के बाद छननी से छान लेंगे

  3. 3

    मिक्सर को गैस पर धीमी आंच पर रख देंगे और उसको चलाते हैं और उसमें जीरा पाउडर डाल देंगे और साथ ही साथ काला नमक भी डाल देंगे जब थोड़ी गाड़ी हो जाये तो उसे जहा भी उपयोग करना है हम कर सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
पुनम साहू
पर
नालासोपारा
मै एक शिक्षिका हूँ और मुझे कुछ नया करने की चाह है ।
और पढ़ें

Similar Recipes