सांबर मेदू बड़ा (sambar medu vada recipe in Hindi)

Nita Agrawal
Nita Agrawal @nita1970
Rajasthan

#Np1
मेदू वडा एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन है यह सांबर के साथ खाया जाता है भारतीय रेस्टोरेंट में यह लोकप्रिय व्यंजन के रूप में परोसा जाता है आज मैंने भी मेदू बड़ा सांबर के साथ बनाया है |

सांबर मेदू बड़ा (sambar medu vada recipe in Hindi)

#Np1
मेदू वडा एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन है यह सांबर के साथ खाया जाता है भारतीय रेस्टोरेंट में यह लोकप्रिय व्यंजन के रूप में परोसा जाता है आज मैंने भी मेदू बड़ा सांबर के साथ बनाया है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
लगभग 4 लोग
  1. 250 ग्रामउड़द की दाल
  2. 1बैंगन
  3. 1लौकी
  4. 1कद्दू
  5. 1 कटोरीअरहर की दाल
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचकुटी हुई कालीमिर्च
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल को 4 घंटे के लिए भी गो लेंगे फिर उसके बाद मिक्सी में पीस लेंगे और सारे मसाले मिला देंगे और दाल को अच्छी तरह से फेट देंगे |

  2. 2

    दाल वाली मिश्रण को ले लेंगे फिर उसके बाद हथेली को गिला करके थोड़ा थोड़ा सा चित्र के अनुसार दाल का मिश्रण लेकर हाथ में गोल पीठि बनाएंगे और बीच में छेद कर देंगे |

  3. 3

    गैस में एक कढ़ाई रखेंगे उसमे ऑयल डालेंगे जब ऑयल गर्म हो जाएगा तो उसमें बड़े को डीप फ्राई करेंगे |

  4. 4

    लौकी,कद्दू और बैंगन को छोटे-छोटे पीस में काट लेंगे कुकर में अरहर की दाल और सारी सब्जियों को डालकर सारे मसाले डालकर उबाल लेंगे |

  5. 5

    जब सारी सब्जियां उबाल जाएंगी तो उसमें सांबर मसाला डाल देंगे फिर ऊपर से इमली का पानी डाल देंगे गरम मसाला और धनिया की बत्ती डाल देंगे हमारा सांबर तैयार है |

  6. 6

    अब हमारा मेदू बड़ा और सांबर तैयार है अब हम इसे सर्व करेंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nita Agrawal
Nita Agrawal @nita1970
पर
Rajasthan
जैसे कोई भी चीज भगवान को भोग लगाते हैं तो वह बहुत ही स्वादिष्ट हो जाती है इसी प्रकार अगर खाना बहुत प्यार से बनाया जाए और दिल से बनाया जाए तो अपने आप ही वह स्वादिष्ट हो जाएगा🥗🥘
और पढ़ें

Similar Recipes