मेथी बड़ा और सांबर (methi vada and sambar recipe in Hindi)

Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385

#GA4#WEEK2#fenugreek
सांबर बड़ा हम सब को बहुत ज्यादा पसंद होता है और इसको बनाना भी बहुत आसान होता है इसमें में तरह-तरह के प्रयोग करती रहती हूं इसी प्रयोग के तहत देने बड़े में सूखी मेथी का प्रयोग करके बहुत ही स्वादिष्ट मेथी बड़ा और सांबर बनाया है

मेथी बड़ा और सांबर (methi vada and sambar recipe in Hindi)

#GA4#WEEK2#fenugreek
सांबर बड़ा हम सब को बहुत ज्यादा पसंद होता है और इसको बनाना भी बहुत आसान होता है इसमें में तरह-तरह के प्रयोग करती रहती हूं इसी प्रयोग के तहत देने बड़े में सूखी मेथी का प्रयोग करके बहुत ही स्वादिष्ट मेथी बड़ा और सांबर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 से 5 लोग
  1. 2 कपउड़द दाल भीगी हुई
  2. 1 चम्मचमेथी दाना
  3. 1/2 कपसूखी मेथी
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचसौंफ
  7. 1/2 चम्मचहींग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  10. सांबर के लिए
  11. 1/2 कपतुवर दाल
  12. 1 कटोरीलौकी
  13. 1 कपकद्दू
  14. 4टमाटर
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/4 चम्मचगुड
  17. 2 चम्मचसांबर मसाला
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 1/4 चम्मचहींग
  20. 1 चम्मचजीरा
  21. 1चुम्मा सौंफ
  22. 1 बड़ा चम्मराई

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को अच्छे से धो कर 2 से 3 घंटे के लिए भिगो देंगे साथ में मेथी दाना भी डाल देंगे

  2. 2

    दो-तीन घंटे पानी हटाकर मिक्सी के जार में डालकर अच्छा चिकना पेस्ट बना लेंगे

  3. 3

    अब इस पेस्ट में हींग नमक सॉन्ग सूखी मेथी और हरी मिर्च अदरक सारे मसाले अच्छी तरीके से मिला लेंगे

  4. 4

    अब कड़ाही में तेल गर्म करके एक कटोरिया छलनी पर कपड़ा लगाकर गीला करके थोड़े से मिश्रण को लेकर गोल-गोल बड़े बना लेंगे बीच में उंगली की सहायता से छेद कर देंगे

  5. 5

    गरम तेल में एक-एक करके डालेंगे सारे बड़े सुनहरा भूरा होने तक कर लेंगे

  6. 6

    अब इन बड़ों को नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व करेंगे आप चाहें तो सूखे बड़े चटनी के साथ भी खा सकते हैं

  7. 7

    सांबर बनाने के लिए सारी सब्जियों को और अरहर दाल को कुकर में डालकर अच्छे से उबाल लेंगे

  8. 8

    ठंडा होने पर मिक्सी के जार में डालकर दर दरा पीस लेंगे

  9. 9

    अब कड़ाही में एक चम्मच तेल लेकर उसमें राई लाल मिर्च हींग, कड़ी पत्ता, जीरा, सौंफ डालकर पिसी हुई सब्जियों को डाल देंगे सांबर मसाला डाल देंगे और खट्टे पन के लिए अमचूर पाउडर डालेंगे और नमक भी डालेंगे साथ में थोड़ा सा गुड़ भी डालेंगे और अच्छी तरीके से उबाल लेने पर हमारा सांबर तैयार है इसको बड़े के साथ पेश करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namrata Jain
Namrata Jain @cook_24780385
पर
मेरा खाना बनाने का शौक जो पहले से था वो और भी बढ़ता जा रहा है। नये प्रयोग नये प्रस्तुति के तरीके अच्छे लगते हैं और यह सब आप पायेंगे "शाकाहार सदाबहार "में
और पढ़ें

Similar Recipes