पनीर मसाला टाकोस(paneer masala tacos recipe in hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra

#sh #Kmt

बच्चों से बड़ो तक आज कल सभी को टाकोस पसंद आते है आज मेने टाकोस को पनीर के साथ थोड़ा टिक्का स्टाइल का फ्लेवर देकर बनाया जो बहुत ही टेस्टी लगता है

पनीर मसाला टाकोस(paneer masala tacos recipe in hindi)

#sh #Kmt

बच्चों से बड़ो तक आज कल सभी को टाकोस पसंद आते है आज मेने टाकोस को पनीर के साथ थोड़ा टिक्का स्टाइल का फ्लेवर देकर बनाया जो बहुत ही टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनीट
4 सर्विंग
  1. 8टाकोस शेल्स
  2. 100ग्राम पनीर
  3. 1उबला आलू
  4. 1/4कप दही
  5. 1/2कप कसी चीज़
  6. 1चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1छोटा चम्मच कार्नफ्लोर
  8. 1कटा टमाटर
  9. 1/4कप पतली कटी पत्तागोभी
  10. 1/2छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  11. 1/2छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  12. 1/2छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
  13. 1/4छोटा चम्मच मिक्स हर्ब
  14. 1बड़ा चम्मच टोमेटो सॉस
  15. 1छोटा चम्मच टोमेटो चिली सॉस
  16. 1/4छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  17. 1बड़ा चम्मच कसी चीज़
  18. तेल
  19. नमक स्वाद के अनुसार
  20. सालसा के लिए:-2 बड़ा चम्मच बारीक कटी प्याज
  21. 2बड़ा चम्मच बारीक कटी शिमला मिर्च
  22. 1बारीक कटा टमाटर
  23. 1बारीक कटी हरीमिर्च
  24. 1चम्मच नींबूका रस
  25. 1चम्मच ओरिगैनो
  26. 1/4छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  27. चुटकीनमक
  28. गार्निश के लिये:-
  29. 1बड़ा चम्मच शेजवान चटनी
  30. 1बड़ा चम्मच मियोनीज

कुकिंग निर्देश

15 मिनीट
  1. 1

    एक बाउल में दही ले फिर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट,लालमिर्ची पाउडर,गर्म मासाला पाउडर, कलीमिर्च पाउडर,चिली फ्लेक्स ओर नमक डाल कर मिक्स करे

  2. 2

    अब इसमे पनीर ओर आलू के क्यूब डाल कर मिक्स करे ओर 15-20 मिनीट के लिए अलग रख दे
    अब 15 मिनीट बाद इसमें 1 चम्मच कार्नफ्लोर डाल कर मिक्स करे

  3. 3

    अब एक पेन में तेल गर्म करे फिर पनीर ओर आलू को तल ले ओर प्लेट मैं निकाल ले

  4. 4

    अब एक नॉनस्टिक पेन में 1 चम्मच तेल डाल कर उसमे कटे हुए टमाटर,शिमलामिर्च ओर थोड़ी पत्तागोभी डाले ओर थोड़ी लालमिर्च पाउडर,मिक्स हर्ब, कालीमिर्च पाउडर ओर चुटकीनमक डाल कर 1 मिनीट पकाए फिर टोमेटो सॉस ओर चिली सॉस डाल कर मिक्स करे

  5. 5

    अब तले हुए पनीर आलू डाल कर मिक्स करे ओर प्लेट में निकाल ले ये हमारी फिलीग तैयार हो गयी

  6. 6

    सालसा के लिए:- एक बाउल में सालसा की सारी सामग्री डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  7. 7

    एक बाउल में मियोनिस ले उसमे 1 छोटा चम्मच शेजवान चटनी डाल कर अच्छे से मिक्स करे

  8. 8

    अब टाकोस में कटी पत्तागोभी रखे फिर पनीर आलू वाली फिलिंग भरे फिर चम्मच से चीज़ डेल फिर सालसा डाले लीजिये पनीर मसाला टाकोस तैयार है

  9. 9

    पहले से तैयार मियोनिस को कोन में भर कर ऊपर से लगा कर टकोस को गार्निश करे ओर सर्व करे

  10. 10

    मेने यहाँ ये वाले टाकोस शेल्स यूज़ करे है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

Similar Recipes