ईरानी पट्टी समोसा (Irani patti samosa recipe in hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. (मसाले के लिए)
  2. 3प्याज बारीक कटे हुए
  3. 3शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1गाजर बारीक कटी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/3 कटोरीपोहा
  12. (पट्टी के लिए)
  13. 1 कटोरीमैदा
  14. 1/2 कटोरीगेहूं का आटा
  15. आवश्यकतानुसारनमक
  16. 1-1/4 बडा चम्मच तेल
  17. (समोसे के लिए)
  18. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  19. 1 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, गेहूं का आटा नमक और तेल डालकर अच्छे से मिलाएं और पानी से आटा गूंथ लें।गूंजे हुए आटे को ५ मिनिट ढक कर रख दें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, किचन किंग मसाला,गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें पोहा डालकर अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    अब गूंधें हुए आटे की एक समान ८-९ लोइयां बनाकर बेल लें।

  5. 5

    अब इन्हें चारों साइड से कटकर लें।और तवे पर सेंक लें। हल्का सा सेंकना है ज्यादा नहीं।

  6. 6

    अब एक कटोरी में एक चम्मच मैदा डालकर थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और घोल बना लें।

  7. 7

    अब सेंकी हुई रोटीयों को बिच में से कटकर लें।

  8. 8

    अब पट्टी को एक साइड से थोड़ा सा मैदे का घोल लगाकर फोल्ड कर लें अब फिर दुसरे साइड से घोल लगाकर फोल्ड कर लें।

  9. 9

    अब इसमें मसाला डालकर।उपर से मैदे का घोल लगाकर फोल्ड कर के समोसे को बंद कर लें।

  10. 10

    इसी तरह से सारे समोसे बना लें।

  11. 11

    पॅन में तेल डालकर गरम करें।गरम तेल में समोसे तल लें। गोल्डन रंग में तल लें।

  12. 12

    तैयार है टेस्टी टेस्टी ईरानी पट्टी समोसा गरमागरम चाय के साथ परोसें। खुद भी खाएं और सबको खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes