चना दाल तोरई के साथ (chana dal torai ke sath recipe in Hindi)

AayushiKhodani
AayushiKhodani @aayushikhodani

बेहद ही हेलदी और टेस्टी
#imbf

चना दाल तोरई के साथ (chana dal torai ke sath recipe in Hindi)

बेहद ही हेलदी और टेस्टी
#imbf

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामतोरई,
  2. 100ग्राम चना दाल,
  3. 2 प्याज,
  4. 2 टमाटर,
  5. 1 हरी मिर्च,
  6. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया,
  7. स्वादानुसार नमक,
  8. स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर,
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर,
  10. 4 चम्मचतेल
  11. 4 चम्मचहरी धनिया,
  12. स्वादानुसार गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले तोरई को छीलकर काट लें।प्याज और टमाटर को भी काट लें।

  2. 2

    चना दाल को 2घंटे पहले भिगो दें।

  3. 3

    अब एक कुकर में तेल गरम करें ।उसमें कटे हुए प्याज़ डाल कर पकाएं।हल्का भूनें।फिर तोरई डाल कर पकाएं।फिर लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  4. 4

    अब 2मिनट ढक कर पकाएं।
    फिर उसमें पहले से भिगोकर रखी हुई दाल डाल दें।

  5. 5

    2मिनट ढक कर पकाएं।फिर टमाटर और नमक और हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।1मिनट पकाएं।

  6. 6

    जब टमाटर गल जाए तो 1/2गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद करके 4 सीटी लगवाए।कुकर ठंडा होने पर दाल को हल्का मथ लें। हरी धनिया डालकर सर्व करें। तैयार है आपकी सेहत से भरी और टेस्टी चन्ना तोरी दाल।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
AayushiKhodani
AayushiKhodani @aayushikhodani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes