मसाला भिंडी (masala bhindi recipe in Hindi)

Preet malhotra
Preet malhotra @Preet04

#CB

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो से तीन लोग
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 2बड़े प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचखटाई पाउडर
  10. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला
  11. 1 (1/4 चम्मच)अजवाइन
  12. 2 बड़े चम्मचतेल
  13. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर सूखा देंगे फिर उसको काट लेंगे

  2. 2

    गैस जलाकर कढ़ाई रखकर उसमें तेल डालेंगे तेल अच्छे से पक जाए फिर उसमें जीरा प्याज़ हरी मिर्ची अच्छे से सुनहरी होने तक भून लेंगे

  3. 3

    टमाटर भी साथ में डाल देंगे और इसको भी पका आएंगे जब सब अच्छे से पक जाएगा तब उसमें मसाले स्वाद अनुसार मिलाएंगे

  4. 4

    फिर उसको 10 मिनट के लिए पक आएंगे कुछ देर बाद हम देखेंगे हमारी भिंडी तैयार हो जाती है

  5. 5

    फिर उसको एक बाउल के अंदर निकाल के सर्व कर लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preet malhotra
Preet malhotra @Preet04
पर

कमैंट्स

Similar Recipes