छोले पूरी (chole Poori recipe in Hindi)

Suman Verma
Suman Verma @Suman111

छोले पूरी (chole Poori recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपकाबुली चना
  2. 2आलू
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 5-6कड़ी पत्ता
  7. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  8. 3 चम्मचतेल
  9. 1तेज पत्ता
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1/2 चम्मचछोले मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2 चम्मचदही
  18. 1चुटकीभर हींग
  19. 1 चुटकीभर खाने का सोडा
  20. 2लौंग
  21. 1चकरी फूल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चने को साफ करके पानी में डालकर 3_4 घंटे के लिए रख देंगे। फिर कुकर में चना, साफ आलू ओर लौंग, चकरी फूल, चुटकी भर खाने का सोडा डालकर 4_5 सिटी होते तक पका लेंगे।

  2. 2

    फिर मिक्सी के जार में 1 प्याज, टमाटर, जीरा डालकर पीस लेंगे। ओर पैन में तेल डालकर सबसे पहले तेज पत्ता, हींग, 1 बारीक कटा हुआ प्याज़ डाल कर पकाये फिर पीसा हुआ मसाला, कड़ी पत्ता डालकर पकाएँगे ।फिर इसमे अदरक_लहसुन पेस्ट डालकर पकाएँ।

  3. 3

    5 से 10 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएँगे। फिर आखिरी मे कसूरी मेथी, गरम मसाला, छोले मसाला ओर हरा धनिया डाल गैस को बंद कर देंगे

  4. 4

    फिर छोले को गरमागरम पूरी के साथ सर्व केरेंगे। पूरी के लिए गेहूं के आटे में थोड़ा सा नमक डालकर पानी से नरम आटा गूँथ लेंगे ओर छोटी_छोटी पूरी बनाकर गरम तेल मे सुनहरा होने तक तल लेंगे। छोले_पूरी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Verma
Suman Verma @Suman111
पर

कमैंट्स

Similar Recipes