शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोछोले भीगे हुये
  2. 5बडे़ प्याज बारीक कटे
  3. 5बडे़ टमाटर का पेस्ट
  4. 2बडे आलू उबले छिले
  5. 8 हरी मिर्च
  6. 2 इंचअदरक
  7. 20लहसुन की कली
  8. 2 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मच जीरा
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी और हींग
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 टेबल स्पून मिर्च पाउडर
  14. 3तेज पत्ता, 6 लौंग और 1 इंच दालचीनी
  15. 1 बडा़ चम्मच छोले मसाला, काश्मिरी मिर्च और घी
  16. आवश्यकता अनुसारतेल
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 1/2 कपधनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले को धोकर नमक डालकर उबाल ले।आलू को काटकर एक चम्मच तेल डालकर भून ले और नमक डाल ले।अदरक,लहसुन,आधा जीरा,काली मिर्च और हरि मिर्च पेस्ट कर ले।

  2. 2

    अब एक कढा़ई मे तीन बडे़ चम्मच तेल गर्म करे बचा जीरा डाले चटकने पर और खडे़ मसाले डालें।प्याज और हींग डाले हल्का गुलाबी होने तक भूने लहसुन वाला पेस्ट डालकर चलाये और सारे सूखे मसाले और नमक डालकर 8 मिनट मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुये ढ़ककर भूने।अब टमाटर डालकर 10 मिनट भून ले।छोले मसाला और कसूरी मेथी डालकर मिलाये और छोले डालकर अच्छे से 5 मिनट मधयम आंच पर भूने आलू को मोटा मैशकर मिला ले एक मिनट बाद पानी डाले तेज आंच पर एक उबाल दे।फिर पांच मिनट मध्यम आंच पर पकाकर धनियां डालकर मिला ले गैस बंद करे।

  3. 3

    अब एक तड़का पैन ले घी गर्म करे काश्मिरी मिर्च डाले और छोले मे तड़का लगा ले।धनियां से सजाकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes